उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ही बच्चों का मनोबल बढा दिया है। छात्रों का मनोबल तो यूपी सरकार पहले ही बढा चुकी है। बता दें, यूपी सीएम ने आज एक ट्वीट किया था- जिसमें उन्होंने छात्रों को ये संदेश दिया था, रिजल्ट चाहेंं कुछ भी उसे खुशी से स्वीकार करो।
मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘मेरे प्यारे बच्चों आज यूपी बोर्ड का परीक्षा फल आना है। वैसे परीक्षफल आत्म विश्लेषण का माध्मयम है। अतः प्रत्येक परीक्षफल को सहजता से स्वाीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्रीराम की कृपा से आप सभी को मन अनुकूल परीक्षाफल प्राप्त हो’।
लेकिन अब योगी सरकार ने और बढा फैसला लिया है। योगी सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ये एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है कि यूपी सरकार meritorious student (सराहनीय प्रदर्शन) करने वाले छात्र को 1 लाख रु. नकद व एक लैपटॉप देगी। साथ ही सरकारने ये वादा भी किया है कि वह उस छात्र के घर तक पक्की सड़क का निर्माण भी कराएगी।
On the instructions of UP Chief Minister Yogi Adityanath the meritorious children will get Rs 1 lakh cash, a laptop and we will build a road to their houses: Deputy Chief Minister Dinesh Sharma https://t.co/8vagsfXlfY pic.twitter.com/GBLWj8vIuy
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
योगी सरकार ने रिजल्ट से पूर्व लिया फैसला
योगी आदित्यनाथ सरकार का ये ऐलान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले आया है। बता दें, कि आज यूपी बोर्ड की परीक्ष का रिजल्ट आने वाला है। आज यूपी के हाई स्कूल के 30,22.607 छात्रों और इंटर के 25,84,511 छात्रों का फैसला होने वाला है। जो 7784 केंद्रों में परीक्षा के लिए शामिल हुए थे।
Deputy Chief Minister Dinesh Sharma along with Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) officials announces the state boards result of class 10 and 12 today. pic.twitter.com/Rh7wH7UjnY
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
यूपी सरकार का ये फैसला छात्रों के मनोबल को बढाने में एक बडा कदम साबित होने वाला है। क्यों कि रिजल्ट आने से पहले छात्र गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसे में सरकार का छात्रों के प्रति ये रवैया छात्रों को सकारात्मक उर्जा प्रदान करना है।
ये भी पढें- सलमान खान ने जिम से शेयर की शर्टलेस फोटो,अब वायरल हो रही है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team