दिल्ली में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर आज राज्य आपदा प्रबंधन प्रावधिकरण (State Disaster Management Authority) की मीटिंग बुलाई गयी थी। जिसमे कोरोना वायरस के कारण कहीं समुदायिक संक्रमण (community spreading) तो नही हो रहा है। इस बात को लेकर फैसला लिया जाना था। जिसको लेकर दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा था । यदि सामुदायिक संक्रमण हुआ तो, हमें अपनी रणनीति बदलनी पडेगी।
"We can say that (there is community spread) only when Centre admits it… Community spread is when there are cases in which source (of infection) cannot be ascertained… Almost half of our cases are like this," says Delhi Health Minister Satyendar Jain #COVID19 pic.twitter.com/ZUhPSnX6OD
— ANI (@ANI) June 9, 2020
दिल्ली में संचालित हुयी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) की मीटिंग के बाद दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र (satyendra jain) जैन ने बताया कि दिल्ली में सामुदायिक संक्रमण फैल रहा है।
उन्होंने स्पष्ट तौर कहा कि, दिल्ली में सामुदायक संक्रमण शुरु हो गया है परन्तु उन्होंने ये भी कहा कि जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती तब तक इसकी औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की जा सकती है.
कैसे फैलता है कम्युनिटि संक्रमण
आगे उन्होंने बताया, कि सामुदायिक संक्रमण कैसे फैलता है। इसके बारे में बताते हुए कहा कि, जब मरीज के स्रोत का पता नहीं चलता है-तब सामुदायिक संक्रमण होता है। ऐसे केस दिल्ली में आधे हैं। कहने का तात्पर्य है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के लग भग 30,000 केस हैं तो 15 हजार केस सामुदायिक संक्रमण के हैं।
दिल्ली में बढ रहे कोरोना वायरस के कारण हो रही मीटिंग में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र (satyendra jain) जैन, दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने शामिल हुए थे। जिसमें एम्स के एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने बताया, कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अनुसार सामुदायिक संक्रमण (community spreading) फैल रहा है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team