दिल्ली मुख्यमंत्री Arvind kejriwal की रिपोर्ट आयी निगटिव। नहीं है कोरोना के शिकार।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Delhi CM Kejriwal ने बर्डफ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए 10 दिन के लिए बंद की गाजीपुर (दिल्ली) की मुर्गा मंडी।

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीते दो दिन पूर्व तबियत खराब हो गयी थी। उनको हल्का बुखार और गले में खराशें थी। जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। आज उनकी रिपोर्ट आ गयी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। दिल्ली मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के लिए ये राहत की खबर है। बीमारी के कारण kejriwal दिल्ली में हुयी एक महत्वपूर्ण मीटिंग में भाग नहीं ले सके थे। ये मीटिंग दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के कारण- कहीं समुदायिक संक्रमण तो नही हो रहा पर आधारित थी।

दिल्ली में बढ रहे कोरोना वायरस के कारण हो रही मीटिंग में दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र (Satyendra Jain) जैन, दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने शामिल हुए थे। जिसमें एम्स के एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी शामिल थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया, कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अनुसार सामुदायिक संक्रमण (Community Spreading) फैल रहा है।

परन्तु क्या केन्द्र सरकार इस बात को औपचारिक तौर पर क्या मानेगी। जब केंद्र सरकार इस बात को औपचारिक तौर पर मानेगी तभी इस को समुदायिक संक्रमण माना जाएगा।

Delhi health minister सत्येंद्र जैन ने ये दावा किया कि दिल्ली में कोरोना के आधे मरीज ऐसे हैं जिनके संक्रमण स्रोत का पता ही नही है। इसकी भी पुष्टि एम्स के निर्देशक रणदीप गुलेरियाने की है।

दिल्ली के राज्यपाल की सर्वदलीय बैठक

दिल्ली एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली में # COVID19 की वर्तमान स्थिति और इसके प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की। COVID19 रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता, व्यापक परीक्षण, अन्य चीजों के बीच तेजी से एम्बुलेंस प्रतिक्रिया से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates