दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कल तबियत खराब हो गयी थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल से बुखार और गला खराब होने की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर खुद को अलग कर लिया। वह कल # COVID19 टेस्ट कराएंगे। उन्हें मधुमेह (diabeties) की बीमारी भी है।
Delhi CM Arvind Kejriwal was complaining of fever and soar throat since yesterday, after which he isolated himself at his residence. He will undergo #COVID19 test tomorrow. He is also diabetic: AAP leader Sanjay Singh pic.twitter.com/9pF1CoJKEM
— ANI (@ANI) June 8, 2020
इस की जानकारी ‘आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
संजय सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को बुखार और गले में खराशें होने के कारण उन्होंने अपने आप को एकांत कर लिया है। वे अब कोरोना टेस्ट कराएंगे जिसके बाद ये स्पष्ट हो पाएगा कि दिल्ली सीएम को सामान्य खांसी बुखार है या कोरोना की शियात है। इस लिए दिल्ली की मीटिंग कैंसल कर दी गयी हैं।
Arvind kejriwal ने अस्पतालों की कल ही फटकार लगाई थी । उन्होंने कहा था कि किसी भी अस्पताल की मनमानी नही चलेगी। उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों को चेतावनी देते हुए एक वीडियो जारी किया था। जिसमें arvind kejriwal ने उन अस्पतालों को कडी चेतावनी दी थी कि उनको कोरोना के मरी जों को अपने अस्पतालों में भर्ती करना ही पडेगा।
दिल्ली सीएम ने कुछ अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा था कि, उन अस्पतालों को इस बात का कीमत चुकानी पडेगी। यदि वे कोरोना के मरीजों को अपने अस्पताल में नही ले रहे हैं। उन्होंने अस्पतालों की इस बात की नसीहत दी थी कि वह अपने अन्य पार्टी के आकाओं के भरोसे न रहे हैं। अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए बनवाए गये थे न कि खूब लाभ कमाने के लिए।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team