September 22, 2024 11:13 AM

दिल्लीः LNJP Hospital में भर्ती कोरोना मरीज कर सकेंगे परिवार वालों से बात- केजरीवाल सरकार ने शुरु की Video calling सुविधा।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
Delhi CM Kejriwal ने बर्डफ्लू के खतरे को ध्यान में रखते हुए 10 दिन के लिए बंद की गाजीपुर (दिल्ली) की मुर्गा मंडी।

नयी दिल्लीः दिल्ली के LNJP Hospital में भर्ती कोरोना के मरीजों के लिए राहत भरी ख़बर है। दिल्ली के सीएम ने LNJP अस्पताल में वीडियो कॉलिंग सेवा शुरु की है। अब अस्पताल में भर्ती कोरोना के मरीज परिजनों से बातचीत कर सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि, ये वही अस्पताल है जिसके उपर मीडिया ने तमाम तरह की उंगलियां उठायी। लेकिन जब भी इस अस्पताल पर उंगली उठी मैने कहा कि इसमें हमारे डॉक्टर्स व नर्स की कोई गलती नहीं है। इस लिए यदि गलती देनी है तो केजरीवाल को दीजिए।

केजरीवाल ने ये भी बताया कि LNJP Hospital दिल्ली का पहला अस्पताल था। जो 17 मार्च 2020 को कोरोना के मरीजों के लिए dedicated था। इस लिए 100 दिन की कडी मेहनत के बाद हम यहां तक पहुंचे हैं। ये हमारे लिए एक लंबी यात्रा है। उन्होंने डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि बहुत से लोग है जो कई दिनों तक अपने घर नहीं गये। साथ ही कहा कि, इतनी गर्मी में आप PPE KIT पहन कर काम कर रहे हैं, सराहनीय है।

लेकिन फिर भी आप लोगों को इतनी आलोचना छेलनी पडी। केजरीवाल ने कोरोना की इस लडाई को आदृश्य शत्रु बताया है। जो दिखाई नहीं देता है। इस लिए ये बडी कठोर लडाई है।

देश चीन से दो लडाई लड रहा है।

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस समय देश दो लडाई लड रहा है। एक चीन से बोर्डर पर हमारे सैनिक लोहा ले रहे हैं ।और दूसरा भारत की जनता चीन द्वारा फैलाया गया कोरोना वायरस से लड रही है।

ये भी पढें-आसमान छू रहीं है पेट्रोल और डीजल की कीमतें।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates