छत्तीसगढः Kondagaon chhattisgarh में रोड नहीं होने के कारण प्रसव के दौरान गर्भवती महिला को डंडो से बंधी टोकरी में बैठाकर ले जाना पडा अस्पताल।
घटना छत्तीसगढ़ कोंडागांव की है। जहां मोहनबेड़ा गाँव में स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को कल एक गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान अस्पताल पहुंचाने के लिए मच्छर की टोकरी का सहारा लेना पडा। वह गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान डंडो से बंधी मच्छर की टोकरी पर बैठा कर अस्पताल ले गये। सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस उसके गाँव तक नहीं पहुँच सकती थी, इसलिए वे उसे टोकरी में अस्पताल ले गए ।
#WATCH Chhattisgarh: Health care workers in Kondagaon’s Mohanbeda village yesterday carried a pregnant woman on a makeshift basket, to take her to hospital for delivery. Ambulance could not reach her village due to absence of road, so they carried her to hospital in the basket pic.twitter.com/di7poWoYhf
— ANI (@ANI) July 8, 2020
वहीं.मीडिया कर्मियों की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कोंडागांव हुयी बात से पचा चला है कि- गर्भवती महिला के घर वालों ने 102 नंबर पर मदद के लिए फोन किया था लेकिन सड़क की अनुपलब्धता के कारण वाहन वहाँ नहीं पहुँच सकते। इस लिए महिला को इस प्रकार लाया गया है। महिला को अस्पताल में प्रसव कराया गया है। परन्तु चिंता को कोई बात नहीं है क्यों जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।
They had called up 102 Ambulance but it could not reach there. It is a remote area. Vehicles can’t reach there due to unavailability of road. Delivery was done at district hospital. The mother and the child are safe: TR Kanwar, Chief Medical Health Officer (CMHO) Kondagaon https://t.co/fRpmexIoV0 pic.twitter.com/AG4IQ9TJpk
— ANI (@ANI) July 8, 2020
Kondagaon chhattisgarh
कोंडागांव छत्तीसगढ का एक छोटा सा जिला है। जिले का मुख्यालय कोंडागांव है। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने 15 अगस्त 2011 को 9 नये जिलों की घोषणा की थी। उसके बाद वे 1 जनवरी 2012 को अस्तित्व में आये थे। उन्हीं में से एक है-कोंडागांव।
ये भी पढें-अभिनेत्री ईशा गुप्ता बोल्डनेस की हदें कर दी पार, शेयर की ये तस्वीर।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team