ये दो दोस्त पूरी मुंबई के कोरोना मरीजों को Oxygen cylinders पहुंचाने की कर रहे हैं कोशिश-जाने वजह।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
mumbai के दो दोस्त शहनवाज और अब्बास रिजवी पूरी मुंबई मे किसी भी कोरोना मरीज को oxygen cylinder फ्री में दे रहे हैं । यदि उसको जरुरत है और डॉक्टर ने prescription लिखा है तो।
  • Mumbai के इन दोस्तों ने मुंबई के कोरोना मरीजों को फ्री में Oxygen cylinders पहुंचाने का बीडा उठाया है।
  • एक ने लोगों की सेवा के लिए बेंच दी अपनी SUV CAR.
  • ऑक्सीजन के कारण हो गयी थी भतीजे की मौत।

मुंबईः Mumbai के दो दोस्तों का मदद करने का जज़्बा सामने आया है। ये दो दोस्त पूरी मुंबई के कोरोना मरीजों को फ्री में Oxygen cylinders पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। इनका नाम शहनवाज हुसैन और अब्बास रिज़वी है। इन दो दोस्तों का कहना है कि पूरी मुंबई में यदि किसी भी कोरोना मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्कता है तो वह हम से संपर्क कर के ले सकता है। लेकिन डॉक्टर का prescription लिखा होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वे अभी तक 250 से लेकर 3000 तक ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों को दे चुके हैं। इस लिए जिस किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरुरत है वह हम से ले सकता है। क्यों के हम जानते हैं कि मरीज इस समय किस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं। हम ने अपने को खोया है।

क्यों कर रहे हैं मदद।

ये दो दोस्त ऐसा इसलिए कर रहे हैं। इन्होंने बताया कि, ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण ही उनेक cousin की जान चली गयी थी। जो महज 6 महीने का था। इन दो दोस्तों में से शहनवाज ने लोगों की मदद के लिए अपनी SUV CAR तक बेंच दी। ताकि कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकें।

ये भी पढें- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की देहांत का ये वीडियो हो रहा है वायरल।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates