Tag: SPO MOHAN LAL MURDER CASE

26 जुलाई, बता दें कि बीती रात करीब 9 बजे की घटना है। एक आवारा किस्म का युवक गोल चक्कर के पास गाली गलौज करता घूम रहा था सिपाही सुरेश तथा एसपीओ मोहनलाल की नाका ड्यूटी लगाई थी। एसपीओ मोहनलाल सूरजकुण्ड गोलचक्कर स्थित पुलिस पिकेट में वर्दी पहनने के लिए जाने लगा तब आवारा किस्म का युवक गोल चक्कर पर गाली गलौज करता हुआ घूम रहा था , मोहनलाल ने उसे बोला कि तुम अपने घर जाओ, फालतू मे बकवास करते घूम रहे हो। जब एसपीओ मोहनलाल सड़क किनारे फोन पर बात कर रहा था तब आवारा किस्म के युवक ने इंटरलॉक टाइल उठाकर एसपीओ की सर में मार दिया। जिससे मोहनलाल की मृत्यु हो गई

Faridabad news: एसपीओ मोहनलाल की हत्या के मामले में सूरजकुंड थाने में मुकदमा दर्ज, आरोपी काबू

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं. फ़रीदाबाद: 26 जुलाई, बता दें कि बीती रात करीब 9 बजे की घटना है।

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates

Categories