cbi
नई दिल्लीः भ्रष्ट आई आर एस पर कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर सीमा शुल्क बोर्ड ने (CBIC) ने अनुपातहीन संपंति मिलने के आरोप में दीपक पंडित, सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क) को निलंबित कर दिया है।
यह निलंबन उनेक पास अधिक मात्रा में अनुपातहीन संपत्ति होने के कारण हुआ है।
सीबीआईसी को एक गुमनाम शिकायत मिली थी, जिसमें ऐसा आरोप लगाया गया था कि ‘दीपक’ ने अपनी शक्तियों का दुर्प्रयोग किया है और भ्रष्ट साधनों के माध्यम से इस प्रकार की संपत्ति अर्जित की है।
उन पर यह आरोप है कि ‘सहायक आयुक्त’ ने अपने दोनों बेटों की शादी में इतनी भारी मात्रा में पैसा खर्च किया और मुंबई के पॉश इलाके में महंगी बेहिसाब संपत्ति खरीदी।
आईआरएस ऑफिसर पर लगे आरोंपो की प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीपक पंडित ने मुंबई के जूहू, अंधेरी(पश्चिम) और कादंवलि (पूर्व) के पॉश इलाकों मे कई आवासीय और व्यावसायिक संपंतियां उनके (दो बेटो दिव्यांशू दीपक पंडित और आशुतोष दीपक पंडित) खरीद रखी हैं।
गौरतलब है, दीपक सीमा शुल्क विभाग में तीन भारतीय राजस्व सेवा(आईआरएस) के अधिकारियों की जांच कर रहे थे, इस साल जून तक कथित भष्टाचार दर्भावना के आरोप लगाए गये थे, इसके बाद दीपक पंडित को जांच का पर्यवेक्षण करने वाले दो वरिष्ठों के साथ स्थानांतरित कर दिया गया था।
संदिग्ध लेनदेन का पता दीपक पंडित के परिवार के सदस्यों और उनके बेटे दिव्यांक दीपक पंडित द्वारा संचालित प्रोडक्शन हाउस ‘वाइल्ड बफ़ेलो एंटरटेनमेंट द्वारा जब दायर रिटर्न से भी चला। भ्रष्टाचार के इन आरोंपो चलके आईआरएस,दीपक पंडित को निलंबिक कर दिया गया है।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.