aap, पार्षद ताहिर हुसैन
आम आदमी पार्टी, ‘पार्षद ताहिर हुसैन’ ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खण्डन करते हुए कहा, मैं निर्दोष हूं, पुलिस के साथ करुंगा पूरा सहयोग।
आप को बात दें कि, ‘आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन’ ने अपने ऊपर लगे आरोंपो का खण्डन करते हुए, अपना बचाव करते हुए कहा है कि (मैंने) ताहिर हुसैनः ‘पुलिस ने क्षेत्र में रहने के लिए अनुरोध किया क्योंकि मेरी इमारत को निशाना बनाया जा रहा था। और इसका इस्तेमाल गलत उद्देश्यों के लिए किया जा सकता था। दिल्ली पुलिस, इमारत में मैजूद थी। केवले वे ही बता सकते हैं कि असल में क्या हुआ था। मैं पुलिस का पूरा सहयोग करुंगा’।
उन्होंने अपनी बाता को आगे बढ़ाते हुए, अपने घर (जो ‘चांदबाग’ में है) का हवाला देते हुए कहा कि, मैंने हिंसा को रोकने के लिए काम किया है। फरवरी 24,2020 को पुलिस ने मेरी इमारत की तलाशी ली। इसकी स्वंय पुलिस गवाह है। उसके बाद हम एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट हो गये। 25 फरवरी 2020 को पुलिस इमारत में मौजूद थी।
ताहिर हुसैन पर IB ‘ऑफिसर अंकित शर्मा’’ के परिजनों ने हत्या कराने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि है अंकित शर्मा की हत्या ताहिर हुसैन ने ही करवायी है। ‘आम आदमा पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर एक आरोप ये भी है कि, हिंसा भडकाने में इनका हाथ था। क्योंकि ताहिर की छत से तमाम तरह के पत्थर, हथियार, और अन्य साम्रगी मिली है जिसका प्रयोग छत से हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया। ऐसा एक वीडियो के आधार पर किया जा रहा है।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.