एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रध्दा कपूर स्टारर फिल्मी बागी-3का आज एक नया टीजर सॉन्ग लांच हु्आ है, गाने का नाम Do you love me. जो वायरल हो कर मचा रहा है धूम । गाने में दिशा पटानी ब्लॉक शिमेरी बिकनी में, एक ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। वे बेहद पसंद की जा रही हैं।
जी हां, आप को बता दें, ‘बागी-3 का दर्शकों को बहुत जल्द सिनेमा घरों में देखने को मिलने वाली है, जिसको देखने के लिए दर्शक बहुत उत्सुक नज़र आ रहे हैं। do you love me song भी खूब पसंद किया जा रहै है। ‘‘दिशा पटानी’’ का लुक भी खासा पसंद किया जा रहा है।
‘बागी-3 अहमद खान’ द्वारा निर्देशित एक्शन -ड्रामा फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा नाडियाडवाल ग्रैंडसन एंटरटैनमेंट के तहत निर्मित और फॉक्स स्टार द्वारा वितरित यह बागी और बागी-2 का सीक्कवल है। ये 6 मार्च 2020 को भारत में रिलीज हो रही है। फिल्म के कलाकार ‘टाइगर श्रॉफ, श्रध्दा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेष देशमुख हैं।बागी (2016) और बागी -2 (2018) की सफलता के बाद अहमद खान अब लेकर आ रहे हैं बागी- 3.
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.