नई दिल्लीः कोरोना महामारी के चलते लगभग पूरा देश लॉकडाउन है। देश के ज्दादातर इलाके महामारी घोषित कियेगये हैं।
जनता की सुरक्षा और देशहित के लिए लॉकडाउन ही सरकार के पास एक अंतिम हथियार है। लॉकडाउन का मतलब सुरक्षाहै।
सरकार के कडे इंतजाम के बावजूद देश में नये मामले सामने आ रहे हैं। एक नज़र इन मामलों पर-
सरकार किसी भी प्रकार की चूक नहीं चाहती है, इस लिए सरकार ने लॉकडाउन का सहारा लिया है,फिर भी नये मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में कोरोना के 2 नये केस पाये गये हैं। अब तक गुजरात में कोरोना के 33 ‘केस’ हो गये हैं।
महाराष्ट्र में भी 3 नये केस’ पाए गये हैं। 2 case पुणे से और 1 case सतारा से पाया गया है। महाराष्ट्र में अबतक मरीजों की संख्या 101 हो गयी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज पाए गये हैं।
23 मार्च तक दिल्ली में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया है।
पुलिस,लॉक डाउन का पालननकरने वालों के खिलाफ कार्वाही तो कर ही रही है। परन्तु पुलिस ने आज्ञा का पालन न करने वालों के खिलाफ एक अनोखा तरीका निकाला है। पुलिस बाहर पकडे गये लोगों को एक पोस्टर पकड़ा कर फोटा खींचती है, ‘जिस पर लिखा होता है कि‘‘हम समाज के दुश्मन है, हम बाहर निकलेंगे’’ और फिर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर देती है। ( ये भी पढें-/जयपुर के डांक्टरोंं ने इस दवाई से किया तीन मरीजों का सफल इजाल)
देश में कोरोना के पीडित मरीजों की संख्या 446 तक पहुंच चुकी है। जिसमें 37लोगों का सफल इलाज किया गया है, और उनको डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है, वहीं 9 लोग इस महामारी की चपेट में आ गये हैं, उनकी जान चली गयी है। (ये भी पढें-/कोरोना महामारी के चलते शाहीनबाग कराया गया खाली,)
( ये भी पढें-/रजनीकांत बना रहे हैं एक नया राजनीतिक दल, युवाओं को मिल सकती है जगह।)
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.