पंजाब सरकार का बढा फैसला, रिहा कर सकती है 2800 कैदियों को
पंजाब जेल मिनिस्टर, ‘एस.एस रंधावा ने कहा अंतिम निर्णय लेना वाकी है।
पंजाबःकोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार ने बढा फैसला लिया है। पंजाब सरकार उन कैदियों को रिहा कर सकती है, जो छोटे अपराधों के चलते जेल में सजा काट रहे हैं।https://bhartiyabulletin.com/iifa-award-bollywood-actress-ananya-pandey-be-best-debut-female-2020-
आप को बता दें कि पंजाब सरकार के ‘जेल मिनिस्टर एस.एस रंधावा’ ने सरकार को 2800 कैदियों को जेल से रिहा करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। उन्होंने कहा, ये 2800 वो कैदी हैं जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए सजा काट रहे हैं, और 3000 ये वो कैदी हैं जो छोटे मात्रा में ड्रग्स के साथ पकडे गये थे। https://bhartiyabulletin.com/
रंधावा ने माना, चिंताएं हैं कि इन अपराधियों की रिहाई के बाद अपराध की दर बढ सकती है। इसलिए राज्य के DGPऔर ADGP ने SPs के साथ मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की है। इसके अलावा हम कोरोना वायरस के खिलाफ एक निवारक उपाय के रुप में जेलों को साफ कर रहे हैं।
कोरोना भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लिए चुनौती बनता जा रहा है। कोरोना वायरस के अब तक 152 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। नया मामला एनसीआर स्थित गौतम बुद्ध नगर का है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति चार दिन पहले इंडोनेशिया से भारत आया था। कोरोना से अब तक भारत में चार मरीजों की जान जा चुकी है।
केरल के बाद अब महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा हो गयी है। महाराष्ट्र में अब तक 42 मरीज सामने आ चुके हैं। इससे पहले केरल में सबसे ज्यादा मरीज पाए गये थे। देश में बढते कोरोना के कहर ने पश्चिम बंगाल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पंश्चिम बंगाल के कोलकाता से कोराना का पहला मामला सामने आया है। https://bhartiyabulletin.com/
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.