जैकलीन फर्नांडीस, योग आसन करते हुए।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस सोशल मीडिया पर बने रहने के लिए तरह-तरह की एक्टीविटीस करती रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए कभी अपने सेंसेशनल फोटो और वीडियो डालती हैं। वह अपने फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहती हैं। उनके दर्शक भी उनकी हर अदा को बेहद पसंद करते हैं। चाहें फिर उनका होली के महोत्सब में ही बढ-चढकर हिस्सा लेना ही क्यों न हो। जैकलीन अपने फैंस का दिल जीतना अच्छी तरह से जानती हैं।
हाल ही में होली में आये उनके रंग लगे फोटुओं को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब जैकलीन ने अपने योगा आसन का वीडियो डाल कर इंटरनेट की दुनिया में आग लगा दी है।
जी हां जैकलीन ने, अपने योग आसन के वीडियो को मात्र 22 घंटे पहले ही डाला था, ‘और वीडियो को देखने वालों की संख्या 46,75, 660 हो गयी है। कहने का मतलब स्पष्ट है कि जैकलीन के वीडियो को पचास लाख के आस पास लोगों ने देखना पसंद किया है। बराबर जैकलीन के फैंस उनके योग आसन के वीडियो को देख रहे हैं।
आप को बता दें,जैकलीन के वीडियो को उनके चाहने वालों ने इतना पसंद कर रहे हैं, ‘जिसका अंदाजा स्वंय जैकलीन ने भी नहीं लगया होगा’। वीडियो मात्र 30-35 सेंकेंड का है जिसमें मात्र जैकलीन एक योग आसन की पोजिसन लिए हैं, ‘लेकिन जैकलीन के चाहने वालों की संख्या करोडो में है।
ऐसा इस लिए कहा जा है कि इस वीडियो केवल लगभग 50 लाख लोगों ने देखा ही नहीं बल्कि 7,7,78 लोगों ने कोमेंट भी किया है। जैकलीन की फैन फोलोइंग इस कदर है कि लोगों ने कोमेंट बोक्स में केवल सिम्पल कोमेंट ही नहीं किये, बल्कि लोग जैकलीन को सजेशन भी देते दिखे कि, किस तरह से जैकलीन को योग का अगला स्टेप लेना है। साथ ही जैकलीन को 10,15, 395 लाइक्स भी मिले हैं।
वहीं जैकलीन फर्नांडीस भी अपने फैंस की राय में दिलचस्पी दिखाती नज़र आ रही हैं। जैकलीन का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैकलीन अपने हर अंदाज से अपने फैंस को रुबरु कराती हैं।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.