दिल्ली सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सुऱक्षा के मद्दे नज़र दिल्ली के सब रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला लिया है।
31 मार्च तक बंद रहेंगे दिल्ली के सब रेस्टोरेंट उसके बाद निर्णय परिस्थियां देख के लिया जाएगा।
नयी दिल्लीः दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 10 मरीज पाए गये हैं। इन 10 मरीजों में एक की मौत हो चुकी है, दो को इलाज के जरिये कोरोना संक्रमण से रिकवर किया गया है। एक मरीज सिंगापुर चला गया है। अन्य 6 मरीजों का क्वारंटाइन किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के जो मरीज क्वारनटाइन से बच रहे हैं, उनके स्टैंप लगायेगी ताकि वह बच न सकें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई इस तरह व्यक्ति मार्केट या किसी जगह दिखे तो उससे कहो घर जाओ और आइसोलेट होकर घर में रहो।
दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सब रेस्टोरेंट बंद करने के फैसला लिया है। ये फैसला दिल्ली की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है। दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट इस महीने की 31 तारीक तक बंद रहेंगे। आगे परिस्थितियां देख कर निर्णय लिया जाएगा। आप खाना बैठ कर नहीं खा सकते हैं परन्तु ऑर्डर कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों का डिसइनफेक्शन कर रही है। इसमे दिल्ली सरकार की सभी क्लस्टर बसें व नॉन क्लस्टर बसें शामिल हैं। इतियात को ध्यान में रखते हुए डिसइनफेक्शन का समय बदल कर सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक कर दिया है। यह सुविधा पहले 10 से 12 और शाम को 4ः30 से 6ः30 थी। समय में बदलाव प्राइवेट वाहनों की भीड़ को ध्यान में रख कर किया गया है।
दिल्ली सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए, सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद ही रहने दें। उन्होंने कहा, नॉन टीचिंग स्टाफ को ही घर से करना होगा काम।
दिल्ली गवर्नंमेंट ने गेदरिंग संख्या (किसी जगह इकट्ठा होना) कम कर दी है। दिल्ली सरकार ने ये संख्या 50 से 20 कर दी है।
शरीर के तीन हिस्सों से कोरोना वायरस सबसे ज्यादा फैलता है। शरीर के वह हिस्से हैं आंख, नाक और मुंह। जमान के कठोर सतह पर कोरोना वायरस 48 घंटे तक जिंदा रहता है। मुलायम सतह पर ये 6 से 7 दिन तक जिंदा रहता है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.