प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की महामारी के कारण स्थिति को देखते हुए कहा, पूरा देश होगा लॉकडाउन।
21 दिन तक चलेगा लॉक डाउन यानि 14 अप्रैल तक।
प्रधान मंत्री ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। लॉकडाउन आज रात 12 बजे यानि बुधवार से 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।
प्रधान मंत्री ने कोरोना का मतलब समझाया है। उन्होंने देशवासियों को कोरोना क्या मतलब होता है, इसे एक तस्वीर के माध्यम से समझाने की कोशिश की है। कोरोना का मतलब होता है ‘ कोई रोड़ पर ना निकले’
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि हम सब को मिल कर सब लोगों के लिए दुआ करनी चाहिए, जो सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं। वह लोग गली, महोल्लों, सड़को, सार्जनिक स्थानों को सेेनेटाइज कर रहे हैं। हम सब उन की वजह से अपने घरों मे सुरक्षित हैं। जिससे वायरस का नामो निशान मिट सके। (ये भी पढे-महाराष्ट्र में 101 दिन में पाए गये 11 नये कोरोना के मरीज)
प्रधान मंत्री ने कहा, कोरोना को नियंत्रण में उन देशों से भी सीख मिली है, जो लॉकडाउन के सहारे कोरोना पर नियंत्रण पा सके हैं। सही समय पर बचाव ही हमारी सुरक्षा हैं।
( येभी पढें-दिल्ली सीएम की जनता से अपील डॉक्टरों से न लें किराया।)
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये धैर्य़ और अनुशासन की घडी है। जब तक हम देश में लॉकडाउन की स्थिति में है, हमें अपना संकल्प और वजन निभाना है। भारत आज उस स्टेज पर है, जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि उस आपदा को कैसे कम करें। (ये भी पढे-कोरोना लाइव अपडेट कहां पाए गये नये मरीज, दिल्ली सबसे रुरक्षित)
प्रधान मंत्री ने जनता को अपना फर्ज याद दिलाते हुए, ‘कहा साथियों उन डॉक्टर्स के बारे में सोंचे।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.