संकट की इस घडी में कोरोना के मरीजों को यदि कोई बचा सकता है, तो वह हैं डॉक्टर।
यदि डॉक्टरों को परेशान किया तो हवा खानी पड़ सकती है जेल की।
नई दिल्लीः संकट की इस घडी में कोरोना से अगर कोई बचा सकता है तो वह हैं डॉक्टर। वे दिन-रात इस महामारी में लगे हुए हैं। वह अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना के मरीजों को बचा रहे हैं। ऐसे में किराए के लिए डॉक्टरों को परेशान करना और इस तरह के भ्रम में रहना कि डॉक्टर मरीजों के इलाज में लगे हैं, तो कहीं घर पर कोरोना न फैला दें। ये सोच मकान मालिकों कहीं भारी न पड़ जाए।
ऐसें मकान मालिक भ्रम की जिंदगी जी रहे हैं, आपदा की इस घडी में जो डॉक्टर जी जान से लगे हैं, उनको परेशान कर रहे हैं। मकान मालिक ऐसा मान रहे हैं कि ड़ॉक्टरों के घर में रहने से ‘कोविड-19 यानि कोरोना वायरस फैल रहा है। इस लिए मकान को खाली करने को कह रहे हैं।
(ये भी पढेःडॉक्टरों से न ले किराया)
‘‘एम्स के डॉकटर अमन दीप’’ का कहना है कि जो डॉक्टर एम्स में काम कर रहे हैं। वह किराए के मकान में रह रहे हैं । उनके मकान मालिक उनको परेशान कर रहे हैं। उनसे रुम खाली करने को कहते हैं। मकान मालिकों को ऐसा विश्वास है कि इन डॉक्टरों के कारण नोवेल कोरोना वायरस फैल सकता है। ( ये भी पढेः101 दिन बाद खाली हुआ शाहीनबाग )
तेलंगाना का एक मामला सामने आया है। जिसमें डॉक्टर हीमाबिंधू के साथ बदसुलूकी हुयी है। ड़ॉक्टर उस समय अपनी ड्यूटी पर जा रही थीं। ( ये भी पढे-/पूरा देश है लॉकडाउन)
पुलिस ने उनके साथ बदसुलूकी की, साथ ही उनकी आईडी भी सीज़ कर दी। इतना ही नहीं पुलिस ने डॉक्टर हीमाबिंधू को बाल पकड़ कर धक्का भी मारा। लिप्त पुलिस पर एफआईआर हो चुकी है। कार्यवाही जारी है। (ये भी पढ़े-दिल्ली में कोई मरीज नहीं दिल्ली बनी सबसे सुरक्षित,लडाई जारी)
सरकार भी अब एक्शन में आ गयी है। सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है, कि यदि डॉक्टरों को परेशान किया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ऐसे मकान मालिकों को छोड़ा नहीं जाएगा।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.