एक्ट्रेस, एली एवराम
नयी दिल्लीः अभिनेत्री एली एवराम ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुश-अप करते हुए एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में वह एक बिल्ली के साथ नज़र आ रही हैं। इस बिल्ली का नाम चार्लेस बाबू है। वह जब पुश-अप कर रही थीं, तो यह बिल्ली उनके हाथ में नज़र आ रही थी। पुश-अप करते ही नहीं, बल्कि यह बिल्ली या चार्लेस बाबू और एली हमेंशा एक साथ रहते हैं। वे एक-दूसरे के लिए चार्लेस बाबू हैं। आप को बता दे, ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा स्वंय एली कह रही हैं। एली ने वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा कि जिम क्या होता है। वेट क्या होता है। जिम, वजन इन सब की जरुरत क्या है। क्रिएटिव बनो। मतलब जहां पूरी दुनिया जिम की दीवानी है, वहीं एली एवराम फैंस को क्रिएटिव बनने की राय दे रही हैं।
एली एवराम एक ग्रीक मूल की अभिनेत्री हैं। जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं हैं। एली बिगबॉस के सीजन-7 में नज़र आयीं थी। उसके बाद उन्हें पहला ब्रेक फिल्म मिकी वायरस में मिला। एली एवराम 2012 से मुंबई में रह रही हैं। एली का जन्म स्टॉकहोम, स्वीडन मे हुआ है। वह मिकी वायरस के बाद ‘किस-किस को प्यार दूं’ मलंग, और जबरियां जोडी। में काम कर चुकी हैं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.