एएनआई इमेज, जापान प्रधान मंत्री शिंजो आबे
टोक्योः समाचार एजेंसी टोक्यो राइटर्स के मुताबिक प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इमेरजेंसी घोषित कर दी है। इमेरजेंसी का ऐलान मंगलावार को किया गया। इमेरजेंसी जापान की राजधानी टोक्यो, ओसाका समेत पांच अन्य जगहों (कंगावा, चीबा, साइतामा, फुकोउका और हृोगो) पर लागू की गयी है। जापान में इमेरजेंसी लागू करने की खास वज़ह कोरोना के मरीजों मे बढहोत्री है। देश के प्रधान मंत्री ने कोरोना के बढते प्रकोप के कारण इतवार को ही इमेरजेसी लगाने की ओर इशारा कर दिया था । शिंजो आबे ने इसी लिए विशेषज्ञों के साथ बैठक कर टोक्यों, ओसाका समेत पांच अन्य राज्यों में इमेरजेसी घोषित कर दी है।
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को देखते हुए विशेषज्ञों से राय ली थी।
विशेषज्ञों ने अपनी राय में सरकार से कडे कदम उठाने की सिफारिश की थी।
इस लिए प्रधानमंत्री ने देश मे आपातकाल घोषित करने की ओर इशारा किया था।
लेकिन ‘समाचार एजेंसी राइटर्स’ के मुताबिक आपातकाल (इमेरजेंसी) का प्रभाव मंगलवार से होगा। देश के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ऐसी घोषणा की थी। उपर्युक्त जगहों पर आपातकाल लागू करने की सबसे बढा कारण एक दिन में 100 से ज्यादा मरीजों का पाया जाना। इस लिए सरकार ने घर में रहने के निर्देश दिये हैं साथ ही राहत पैकेज का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से घर में रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। हालांकि इस देश में अन्य देशों के मुकाबले मरीजों की संख्या उतनी नहीं है, जितनी अन्य देशों की है। फिर भी सरकार कोरोना की बढती वैश्विक महामारी को देखते हुए किसी प्रकार की चूक नही करना चाहती है।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.