अरनब गोस्वामी
मुंबईः रिपब्लिक भारत के मुख्य संपादक ‘ अरनब गोस्वामी’ पर कुछ बाइक सवार अज्ञात लोगों ने आज सुबह हमला कर दिया। रिपब्लिक भारत के संपादक ने हमले का जिम्मेदार ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी’ को ठहराया। अरनब ने सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, कि सोनिया गांधी के इशारे पर हुआ हमला है। आप को बता दें कि, अरनब गोस्वामी देर रात अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बाइक सवार लोगों ने हमला कर दिया। हमले के समय अरनब की पत्नि उनके साथ थीं।
रिपब्लिक भारत के संपादक ‘अरनब गोस्वामी ने दो दिन पूर्व अपने टी.वी चैनल पर ‘भारत पूंछता है’ एक डिबेट कार्यक्रम किया था। यह डिबेट कार्यक्रम महाराष्ट्र के पालघर में संत की भीड़ द्वारा हत्या किये जाने के कारण किया गया था। जिसमें कई लोगों ने शिरकत की थी। इसमें कुछ साधू-संतों ने भी हिस्सा लिया था। डिबेट कार्यक्रम में अरनब ने कहा था कि, भारत में साधू-संतों की हत्या हो रही है। तो अब कहां गयी हैं वह, ‘‘इटली वाली सोनिया’’ इस प्रकार के शब्दों का वह चिल्ला-चिल्ला कर प्रयोग कर रहे थे।
रिपब्लिक भारत के संपादक पर हमले को लेकर ‘‘सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने निंदा प्रकट की है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री, ‘‘प्रकाश जावडेकर’’ ने कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। हम किसी भी पत्रकार पर हमले की आलोचना करते हैं। आगे उन्होंने कहा जो लोग सहिष्णुता की बात करते हैं वह इतने असहिष्णु कैसे हो सकते हैं।
वहीं सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी उस समय नफरत और पूर्वाग्रह के वायरस फैला रही है, जब सब को मिल कर कोरोना वायरस के खिलाफ मिल कर लडाई लडने की जरुरत है। (सीडब्ल्यू सी की बैठक दिल्ली-सोनिया गांधी।)
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.