नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने वीडियो जारी कर lock down को धीरे-धीरे खोलने की ओर संकेत किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने बताया, केंद्र सरकार के अनुसार हम काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश को तीन ज़ोन में बांटा है। Green, orange और Red. सबसे ज्यादा रियायते ग्रीन ज़ोन में दी गयी हैं। उससे कम ओरेंज ज़ोन को और फिर उसके बाद रेड ज़ोन को। रेड जो़न को सबसे कम रियायतें दी हैं। दिल्ली रेड ज़ोन में है। इस लिए हमने दिल्ली को केंद्र सरकार के अनुसार वही रियायतें दी हैं, जो केंद्र ने निर्धारित की हैं।
केजरीवाल ने कहा कब तक हम घरों में लॉकडाउन रहेंगे। धीरे-धीरे हम अर्थव्युस्था की ओर लौटेंगे । पूरी दिल्ली रेड जो़न में है। इस लिए कम रियायतें दी गयी हैं। इन रियायतों के अंतर्गत स्टैंडअलोन में आने वाली दुकाने खोली गयीं लेकिन दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया। दिल्ली के सीएम, ने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर दुकानदार अपनी दुकान पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं करवा पाएंगे, तो उनकी दुकानों को फिर से सील किया जा सकता है। lock down से भहाली के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना है बहुत जरुरी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, दुकानदारों की तरह हम उन इलाकों को भी सील कर देंगे, जिन इलाकों में सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इस लिए सामाजिक दूरी को बनाए रखें। केजरीवाल ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा, कि मुझे अपने दिल्ली वासियों पर भरोसा है। हमने दिल्ली से डेंगू को भगा दिया है। तो हम कोरोना को भी भगा देंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, कि दिल्सी में 2015 में डेंगू के 16000 केस थे। जिनमें से 60 से अधिक लोंगों की मृत्यु हो गयी थी। हमने मिलकर डेंगू हराया, कोरोना भी मिलकर हराएंगे।
आज दिल्ली में ही नहीं पूरे देश में दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी। सामाजिक दूरी का पालन बिल्कुल नहीं किया गया। इस लिए केजरीवाल ने कहा, ये दुकानें तो अब रोज खुलेंगी तो ये हडबडी क्यों? अगर आप ऐसी ही हडबडी मचाएंगे तो आप कोरोना का शिकार हो सकते हैं। उसके बाद आप का परिवार कोरोना वायरस का शिकार हो सकता है। इस लिए संयम बनाए रखें। तीन चीजों का पालन अवश्य करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क का प्रयोग करें। मास्क बिना लगाए कहीं पर न जाएं, बार-बार हाथों को धोएं या सेनिटाइज करें। उन्हों ने अपनी बात पर जोत देेते हुए कहा, इन तीन कार्यों के लिए आप को शपथ लेनी होगी तभी हम lock down से बाहर आ सकते हैं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.