अभिनेता, सोनू सूद
मुंबईः अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। इसी लिए इस समय चारों तरफ सोनू ही सोनू हो रहा है। सोनू सूद अपनी टीम के साथ प्रवासी मजदूरों को बराबर घर भेज रहे हैं। वह प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का खर्चा ही नहीं उठा रहे हैं बल्कि स्वयं अपनी भागीदारी भी देकर कोरोना से लोहा लेने का जोखिम उठा रहे हैं।
जब भी कोई बस प्रवासी मजदूरों के लेकर किसी राज्य के लिए रवाना होती है तो वहां पर सोनू सूद स्वंय मौजूद होते हैं। और बस को बॉय-बॉय करते हैं। सोनू ने बिहार के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए रवाना किया। बस सुरक्षित घर पहुंच गयी और घर पर पहुंचकर एक मनीष नामक प्रवासी मजदूर ने अपनी माँ को इस बारे में बताया। तो उसकी माँ रोने लगी। माँ ने सोनू सूद का ट्विटर पर धन्यवाद करने का निश्चय किया। इस प्रकार किया धन्यवाद कहा, ‘सोनू मेरे भाई’ मैं किस अल्फाज़ मे शुक्रिया अदा करुं कि मेरा लाल मेरे पास है। मेरे पास अल्फाज़ ही नहीं हैं। कि मेरा बेटा मेरे सामने है।
माँ रोकर कहने लगी कि जिस तरह एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है। भाई उसे तोहफा देता परन्तु मेरे सोनू भाई ने आज मुझे बिना मांगे तोहफा दे दिया। मैं इस तोहफे को कभी भुला नही पाउंगी। मैं तडप रही थी, अपने बच्चे के लिए। आज मैं उसे अपने सामने देख रही हूं। जिस तरह तडपते हुए रेगिस्तान में एक बूंद पानी मिल जाता है। जिस तरह तडपती हुए मछली को समुंदर मिल जाता है। ऐसा ही तोहफा तडती हुयी एक मां को सोनू भाई ने दिया।
सोनू सूद ने भी जवाब में लिखा कि ‘माता जी को मेरा प्रणाम’ शब्द नहीं हैं मेरे पास कहने के लिए। अभी और भी बहुस सारे मनीष हैं। जिनको उनकी मां से मिलवाना है।
एक व्यक्ति बैंग्लूरु के स्टेशन के बाहर एक सीमेंट की पुलिया के भीतर जीवन बिताने को मजबूर है। उसके पास खाने को कुछ भी नहीं है। उसके साथ दो छोटे मासूम बच्चे और एक विक्लांग दोस्त है। उसकी बीवी उसे छोड कर चली गयी है। उसका नाम आजाद है। उसने एक वीडियो के जरिए अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood ) से मदद की फरियाद लगाई। अभिनेता ने भी तुरंत जवाब में कहा, कल आप घर जा रहे हो मेरे भाई। कल सुबह का सबसे पहला काम यही है।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.