अभिनेता, सोनू सूद
मुंबईः अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं। इसी लिए इस समय चारों तरफ सोनू ही सोनू हो रहा है। सोनू सूद अपनी टीम के साथ प्रवासी मजदूरों को बराबर घर भेज रहे हैं। वह प्रवासी मजदूरों को घर भेजने का खर्चा ही नहीं उठा रहे हैं बल्कि स्वयं अपनी भागीदारी भी देकर कोरोना से लोहा लेने का जोखिम उठा रहे हैं।
जब भी कोई बस प्रवासी मजदूरों के लेकर किसी राज्य के लिए रवाना होती है तो वहां पर सोनू सूद स्वंय मौजूद होते हैं। और बस को बॉय-बॉय करते हैं। सोनू ने बिहार के प्रवासी मजदूरों को घर के लिए रवाना किया। बस सुरक्षित घर पहुंच गयी और घर पर पहुंचकर एक मनीष नामक प्रवासी मजदूर ने अपनी माँ को इस बारे में बताया। तो उसकी माँ रोने लगी। माँ ने सोनू सूद का ट्विटर पर धन्यवाद करने का निश्चय किया। इस प्रकार किया धन्यवाद कहा, ‘सोनू मेरे भाई’ मैं किस अल्फाज़ मे शुक्रिया अदा करुं कि मेरा लाल मेरे पास है। मेरे पास अल्फाज़ ही नहीं हैं। कि मेरा बेटा मेरे सामने है।
माँ रोकर कहने लगी कि जिस तरह एक बहन अपने भाई को राखी बांधती है। भाई उसे तोहफा देता परन्तु मेरे सोनू भाई ने आज मुझे बिना मांगे तोहफा दे दिया। मैं इस तोहफे को कभी भुला नही पाउंगी। मैं तडप रही थी, अपने बच्चे के लिए। आज मैं उसे अपने सामने देख रही हूं। जिस तरह तडपते हुए रेगिस्तान में एक बूंद पानी मिल जाता है। जिस तरह तडपती हुए मछली को समुंदर मिल जाता है। ऐसा ही तोहफा तडती हुयी एक मां को सोनू भाई ने दिया।
सोनू सूद ने भी जवाब में लिखा कि ‘माता जी को मेरा प्रणाम’ शब्द नहीं हैं मेरे पास कहने के लिए। अभी और भी बहुस सारे मनीष हैं। जिनको उनकी मां से मिलवाना है।
एक व्यक्ति बैंग्लूरु के स्टेशन के बाहर एक सीमेंट की पुलिया के भीतर जीवन बिताने को मजबूर है। उसके पास खाने को कुछ भी नहीं है। उसके साथ दो छोटे मासूम बच्चे और एक विक्लांग दोस्त है। उसकी बीवी उसे छोड कर चली गयी है। उसका नाम आजाद है। उसने एक वीडियो के जरिए अभिनेता सोनू सूद (actor sonu sood ) से मदद की फरियाद लगाई। अभिनेता ने भी तुरंत जवाब में कहा, कल आप घर जा रहे हो मेरे भाई। कल सुबह का सबसे पहला काम यही है।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.