mother's day
मुंबईः ‘मदर्स डे’ पर Bollywood सितारों ने अपनी-अपनी माँ के साथ अपनी फोटो शेयर की। किसी ने अपने बचपन की फोटो शेयर की है। तो किसी ने अपनी जवानी की फोटो शेयर की। ‘मदर्स डे’ पर सब सितारे अपनी-अपनी मांओं के साथ नज़र आये। किसी ने माँ के सम्मान में लिखा, माँ जैसा दुनिया में दूजा कोई नहीं है। तो किसी ने कहा, माँ की गोद में दुनिया की सबसे बडी खुशी है।
अभिनेत्री, शिल्पा शेट्टी कुंदरा ने अपने बचपन की फोटो अपनी मां के साथ शेयर की है। फोटो में वह बहुत क्यूट सी नन्ही परी जैसी लग रही हैं। उनकी माँ उन्हें गोद में लिए हुए हैं।
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने भी अपनी माँ के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें उनसे सवाल किया जाता है। ये सवाल अंग्रजी भाषा में होता कि ‘आप दुनियां में सबसे ज्यादा किससे प्यार करते हैं? उनका जवाब होता है, मम्मा
बॉलीवुड, अभिनेता वरुण धवन ने भी अपने बचपन की फोटो अपनी माँ के साथ ‘मदर्स डे’ के इस अवसर पर शेयर की है। साथ में लिखा है कि, मम्मा मैंने आप को एक चाय के कप पर रखा है ताकि हम दोनों साथ चाय पी सकें।
इन सितारों की तरह की एक और bollywood अभिनेता ने अपनी माँ की फोटो शेयर की है। अपनी माँ के साथ वे भी नजर आये। वह हैं टाइगर श्रॉफ। उन्होंने भी mother’s day पर अपनी मां के साथ बचपन की फोटो शेयर की है।
टाइगर श्रॉफ की तरह ही अभिनेत्री सारा अली खान अपनी माँ का फोटो शेयर किया है। जिसमें सारा बहुत छोटी हैं, जिनको उनकी नानी ने गोद में ले रखा है। और सारा की मां अमृता सिंह उनको निहार रही हैं।
ये सितारों ने जहां अपनी माँ के साथ इस तरह नज़र आये। वहीं माधुरी दिक्षित ने अपनी माँ के साथ मदर्स डे पर ये फोटो किया शेयर।
इसी तरह अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी mother’s day पर अपनी मां की ये फोटो शेयर।
वहीं खिलाडी अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ मदर्स डे पर की ये फोटो शेयर।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.