जान्हवी कपुर और खुशी कपूर
नयी दिल्लीः जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर खोला राज। उन्होंने बताया कि वह अपनी बहन खुशी कपूर को कैसे परेशान करती हैं। जान्हवी ने आज सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया है और साथ में कुछ वीडियो अपलोड किये हैं जिसमें खुशी को परेशान करते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में जान्हवी अपनी बहन खुशी कपूर को किस तरह से परेशान कर रही हैं। दूसरे में उन्हे बिस्तर पर दबा रही हैं।
ये भी पढें-वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को romantic अंदाज में किया बर्थडे विश
जान्हवी ने फोटो अपलोड करते समय कैप्शन में लिखा, how to annoy your sister 101 #quarantine edition. जान्हवी एक वीडियो में खुशी को किस तरह परेशान कर रही हैं। वह बार-बार wow-wow करके खुशी को परेशान कर रही हैं और खुशी परेशान हो रही हैं। जान्हवी, खुशी को परेशान करती हैं लेकिन खुशी कुछ नहीं कहती है।
ये भी पढें- एक्टर श्रिया सरन ने अपनी बॉलकनी में दिये ये पोज
दूसरे वीडियो में जान्हवी कपूर अपनी बहन को बिस्तर पर दबा देती हैं। जैसे ही खुशी को दबाती हैं, तुरंत ही खुशी के चिल्लाने की आवाज आती है। इस तरह से जान्हवी अपनी बहन को अलग-अलग तरह से परेशान कर रही हैं।
इसके बाद janhvi kapoor सोफे पर बैठी डांस करती हुयी नज़र आती हैं। वह वास्तिनक तौर पर डांस नही करती नज़र आ रही हैं। बस सोफे पर बैठ कर हाथ हिला रही हैं। जैसे कि यहां भी वह मस्ती ही कर रही हों। लेकिन खुशी कहीं नज़र नही आ रही हैं।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.