कृण्णा श्रॉफ
नई दिल्लीः कृण्णा श्रॉफ ने अपने घर में बोल्ड फोटो शूट करवाया है और फोटो शूट के दौरान लिखा stay at home. कृण्णा श्रॉफ बराबर अपने बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वह अपने boy friend एबन हैम्स के साथ रामांटिक व किसिंग सीन के लिए चर्चा का विषय बन जाती हैं। तो कभी अपने बोल्ड अंदाज के फोटो शूट के लिए। वह हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनका हर विषय सोशल मीडिया में वायरल हो ही जाता है।
लॉकडाउन के दौरान उनका ये फोटो शूट भी वायरल हो गया है। और मीडिया की सुर्खियों का केंद्र बिन्दू बना हुआ है। कभी-कभी तो वह अपने परिवार की परवाह किये बिना अपने boy friend एबन हैम्स के साथ किसिंग सीन के लिए मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरती नज़र आती हैं।
krishna shrof हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करती हैं जिससे वह मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं। साथ ही लोगों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। कृण्णा श्रॉफ मशहूर फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी हैं और एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन हैं। उर्वशी रौतेला का फेसबुक अकाउन्ट हुआ हैक
krishna shrof का जन्म 21 जनवरी 1993 को मुंबई में हुआ था। वह वर्तमान में 27 वर्ष की हैं। आयशा श्रॉफ उनकी मां हैं। एबन हैम्स उनके boy friend हैं। उनके इस फोटो शूट को बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे, अथिया शेट्टी और एली एवराम जैसे सितारे लाइक व कमेंट करते नज़र आये। अभिनेत्री एली एवराम ने कहा dawn girl (भोर की लड़की), अथिया शेट्टी ने बताया ब्यूटी। तो वहीं अनन्या पांडे ने फोटो शूट को किया लाइक।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.