श्रिया सरन
नई दिल्लीः अभिनेत्री shriya saran ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्तवीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों वे खूब मुस्कुरा रही हैं। वह ज्यादातर फोटुओं में मुस्कुराती नज़र आ रही हैं। इसी मुस्कुराहट को लेकर उन्होंने चल रहे लॉकडाउन में ये संदेश दिया ‘थीडी सी खुशी इस पागल वक्त में, क्या आप में वह खुशी मिल सकती है, मेरी बालकनी की एक सुबह’।
चल रहे लॉकडाउन में श्रिया सरन का इस प्रकार का संदेश देने का एक मात्र उद्देश्य खुशी है। उनके कहने का मतलब स्पष्ट है। दिनचर्या चाहें कुछ भी हो। खुश रहना ही चाहिए। चाहें आप घर में लॉकडाउन ही क्यों ने हो। वह अपने फैंस को लॉकडाउन के प्रति ये जागरुक कर रही हैं। कि क्या आप थोडे दिन घर पर रहकर नही मुस्कुरा सकते ।
श्रिया सरन एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो से की। उन्होंने संगीत वीडियों में अपने अभिनय से दुनिया को परिचय करवाया लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह अपना सपना पूरा करेंगी। इसके लिए वह एक स्टूडियो में लगातार भाग लेती रही हैं।
इस प्रकार श्रिया सरन को उनकी पहली बार 2001 में फिल्म इष्टम में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 में फिल्म संतोषम में भानु की भूमिका के जरिए तेलगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना कद जमा दिया। अब तेलगू फिल्म जगत उनकी ओर आकर्षित हो गया था। आज वे एक सफल अभिनत्री हैं। वे तेलगू, तमिल से लेकर बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।
श्रिया का जन्म 11 सितंबर 1982 को देहरादून में हुआ था। उनका पूरा नाम श्रिया पुष्पेंद्र सरन है। उन्होंने 2018 में आंद्रेई कोस्चिव के साथ विवाह किया। आंद्रेई कोस्चिव का जन्म रुस में हुआ है। वह टेनिस खिलाडी हैं। उनकी रेस्टोरेंट की चैन है। वह एक रशियन नागरिक हैं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.