भारतीय रेलवे
नयी दिल्लीः कोरोना संकट के कारण बंद पडी भारतीय रेलवे (Indian railways), एक बार फिर पटरी पर दौडने के लिए तैयार है। जी हां, लॉकडाउ के कारण अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचने वाले लोगों के लिए यह बडी राहत की खबर है। अब वह अपने-अपने घर तक पहुंच सकेंगे। अभी तक सरकार ने केवल स्पेशल श्रमिक ट्रेनें ही चला रखी थीं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने निर्णय लिया है कि वह 1 जून 2020 से वातानुकूलित विशेष ट्रेंने चलाने जा रही है। जिसकी बुकिंग आज 21 मई 2020 की सुबह 10 बचे से शुरु हो जाएंगी।
आप को बता दें कि, रेलवे ने बताया है कि ये ट्रेंने पूरी तरह आरक्षित होंगी। सामान्य ट्रेनों के डिब्बों में बैठने के लिए सीटें आरक्षित ही होंगी । रेलवे ने ऐसी 200 ट्रेनों की सूची जारी की है। इन ट्रेनों को चलाने के लिए भारतीय रेलवे ने भारतीय स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से परामर्श करने के बाद ये निर्णय लिया है। इसलिए सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा।
रेल मंत्री, ‘पीयुष गोयल’ ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इन ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जाएगी। जिसकी प्रक्रिया आज (21 मई 2020) से शुरु हो गयी है। सरकार के इस निर्णय से लॉकडाउन में फसे लोग खुश हैं। क्योंकि वह अब अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंग। लॉकडाउन में बढती छूट से प्रवासियों का सरकार पर दवाब बनता जा रहा था। जिससे छुटमुट घटनाएं भी प्रकाश में आयी थीं। इसी लिए सरकार ने ये निर्णय लिया है। और इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
सरकार ने जो श्रमिक ट्रेंने चलाईं वह पर्याप्त नहीं थीं। और जो शताब्दी ट्रेने चलाने की घोषणा की है वह भी पर्याप्त नहीं है। इसी लिए शताब्दी विशेष ट्रेनें चलाए जाने पर विचार हो रहा है। क्यों कि सरकार ने लॉकडाउन में जो रियायतें दी हैं, उससे वह दबाव में है। इस लिए सरकार अब 1 जून से शताब्दी ट्रनें चलाने जा रही है। इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian railways) विभिन्न स्तरों पर समीक्षा करेंगा। उसके बाद ट्रने सेवा शुरु करेगी।
रेलवे ने ये भी स्पष्ट किया है कि, रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर लगने वाली बुक स्टाल, मेडिसीन और फुड प्लाज को भी अनुमति दे दी है। लेकनि फुड प्याजा के बारे में कहा है कि, वहां पर बैठ कर खाने की अनुमति नहीं है। पैक करा कर ले जाया जा सकता है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.