नयी दिल्लीः बिहार की बेटी ज्योति अपने घायल पिता को 1200 किलो मीटर साइकिल चला कर घर ले जाती हैं। ज्योति ने अपने घायल पिता को पीछे साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुड़गाँव से दरभंगा बिहार का सफर तय किया। गुड़गाँव से दरभंगा की कुल दूरी 1200 किलो मीटर है। ज्योति ने ये सफर 8 आठ दिन में तय किया है। लेकिन वह अब सही सलामत घर पहुंच चुकी है।
ज्योति जब सफर तय कर ही रही थी, तभी समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री अखिलेश यादव ने ज्योति को 1 लाख रु. आर्थिक मदद करने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने ज्योति की खूब तारीफ की थी, साथ ही कहा था कि हम सब ज्योति के साथ हैं। देश की हर नारी ज्योति के साथ है।
आज ज्योति की चोरों तरफ तारीफ हो रही है। ज्योति की हौसला अफजाई हो रही है। आज cycling, federation of India ने ज्योति को ज्योति को ट्रायल ऑफर दिया है। जिसके लिए ज्योति को अगले महीने दिल्ली आना है। वह इस साइकिंग, फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस ऑफर से बहुत खुश है।
अमरीका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी Ivanka Trump ने ज्योति के इस ज़जबे की तारीफ की है। ज्योति के साहस की उन्होंने जम कर तारीफ करते हुए, लिखा है-धीरज और प्रेम के इस खूबसूरत करतब ने भारतीय लोगों और साइकिल फेडरेशन की कल्पना को पकड़ लिया है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.