शराब की दुकान
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन मेंं ढील दी है। इस लिए आज कुछ दुकानें खोली गयीं। इन दुकानों में आज शराब की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखनें को मिली। लोग social distancing में नज़र नही आये। लोगों ने बिल्कुल सामाजिक दूरी नहीं बनाई। शराब की दुकानों पर जम कर भीड देखी गयी। ये भीड देश के किसी एक हिस्से में नहीं देखी गयी बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में देखी गयी। चाहें दिल्ली हो या फिर आंध्रप्रदेश।
सरकार के ढील के चलते आज आंध्रप्रदेश में कृण्णा जिले के मोप्पाला गांव में लोंगों ने शराब खरीदने के लिए बहुत लंबी कतारें लगा दी। इन कतारों में सोशल डिस्टैंसिंग के लिए पुलिस का हस्तक्षेप करना पडा। तब जा कर पुलिस सोशल डिस्टैंस को बरकरार रख पाई।
वहीं आंध्रप्रदेश में कृण्णा जिले के हनुमान जंक्शन रोड पर भी शराब खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी। शराब का सेवन करने वालों को ये समझना होगा कि सामाजिक दूरो बहुत जरुरी है। इस तरह से कोरोना को हराने में मुश्किलों का सामना करना पड सकता है।
दिल्ली में शराब खरीदने वालों ने एक किलो मीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगा दी। ये लंबी लाइन देश बंधू गुप्ता रोड पर लगी देखी गयी। यहां भी पुलिस को social distancing क्या होती है। इस बात का पाठ शराब का सेवन करने वालों को सिखाना पढा।
साथ ही दिल्ली के वसंतविहार में भी शराब की दुकान पर खूब भीड़ देखी गयी। शराब की दुकान केन्द्र सरकार की रियायत के अनुसार, standalone में आती है। जिसके चलते शराब की दुकाने देश भर में खोल दी गयी हैं।
महाराष्ट्र में भी containment zone को छोड़कर Standalone Shops को आज खोल दिया गया। यहां भी शराब का सेवन का करने वालों ने जम कर भीड़ लगा दी। महाराष्ट्र कोरोना का हॉट-स्पॉट है और शराब की दुकान पर इस तरह की भीड लगना महाराष्ट्र सरकार की मुश्किलें बढा सकती है। social distancing बहुत आवश्यक है। उसका पालन कहना ही होगा।
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ मे भी शराब की दुकान पर खूब भीड देखी गयी लेकिन यहां पर अच्छी बात ये रही कि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया गया। कोरोना को अगर हराना है तो सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना ही होगा। शराब का सेवन करने वालों को ही नही हम सब को ये बात माननी ही होगी।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.