उत्तर प्रदेश, शहर उन्नाव, गांव खन्ना पुरवा।
उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश के शहर Unnao के गाँव खन्ना पुरवा के दबंगों का दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। गांव के दबंगों ने हरिजों के घर में जबरन घुस कर आग लगा दी । जिससे खाने-पीन के सामान के साथ, 15000 रुपये की नकदी, फील्ड मार्शल इंजन जल कर खाक हो गया है। उक्त मामले से संबंधित FIR 3 मई 2020 को Unnao के नजदीकी थाने में कराई गयी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी गांव के ठाकुर समुदाय से संबंध रखते हैं। जिसके चलते वह कई बार दलित समुदाय पर हत्याचार कर चुके हैं।
आप को बता दें, कि गांव के दबंग ठाकुर प्रसाद पुत्र भोला, अजय, विजय जबरन हरिजन (धानुक) सोनू का घर हथियाना चाहते थे। लेकिन जब सोनू ने अपना घर देने से इंकार किया, तो ठाकुर दबंगों ने गाली गलौच किया। और उसके बाद असलाह लेकर सोनू के घर में घुस गये। फिर जबरन उनके घर में घुस कर आग लगा दी।
मामले को आज एक सप्ताह से अधिक होने के जार रहा है। लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी दबंगों ने जबरन पीडित सोनू धानुक की टटिया से बने घर में देखते ही देखते आग लगा दी। जिसमें पीडित सोनू धानुक की पत्नि जलने से बाल-बाल बच गयीं। गाँव वालों ने भाग कर आर जल्दी से आग बुझायी ।
पीडित परिवार, पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है परन्तु पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। गांव के दबंग बराबर सोनू धानुक पर दबाव बनाए हुए हैं। सोनू धानुक के शब्दों में, गांव के दबंग बराबर मुझे धकमी दे रहे हैं। वह जबरन मुझ से मेरा घर लेकर ही रहेंगे। अगर मुझे गांव में रहना है, तो मुझे वह जमीन दबंगो को देनी ही होगी। वह (सोनू धानुक) मुझे कुछ भी कर सकते हैं। उसने मुझे धमकी दी है कि वह मुझे बलात्कार के आरोप में फंसा देगा।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.