कोरोना अपडेट
नयी दिल्लीः corona update India/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49,931 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में कुल 500 से अधिक लोग होते थे लेकिन अब मरने वालों की संख्या में भी इजाफा दिन-प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 708 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने 14 लाख को आंकडा पार कर लिया है।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 14,35,353 हो गये हैं। इनमें से 4,85,114 एक्टिव केस हैं। वहीं 9,17,568 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 32,771 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
Indian Council of Medical Research (ICMR) के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,68,06,803 टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 5,15,472 टेस्ट बीते कल यान रविवार को किये गये हैं।
अंडोमान-निकोबार में आज 6 नये कोरोना के केस पाए गये हैं। अब तक अंडोमान-निकोबार में कोरोना के कुल मरीज 324 हैं। जिसमें से 182 मरीजों का इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है और वह डिस्चार्ज हो कर अपने घर जा चुके हैं।
केरल के जिले कासरगोड में शादी में गये 43 लोगों को कोरोना हो गया है। दूल्हा और दुल्हन को भी कोरोना वायरस ने अपनी गरिफ्त में ले लिया है। उसके बाद दूल्हे के पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस Kerala Epidemic Diseases Ordinance 2020 के तहत रजिस्टर्ड किया गया है।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.