नयी दिल्लीः पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 24,248 नये मामले सामने आये हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मृत्यु हो गयी है। भारत में अब तक corona cases में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना के कुल मामले 6,97,413 हैं। जिनमें से 2,53,287 एक्टिव केस हैं और 4,24,433 व्यक्ति उपचार के द्वारा ठीक किये जा चुके हैं।
कोरोना के मामले में भारत दुनिया में अब तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत ने रुस को पीछे छोड दिया है। भारत में अब हर दिन 24 हजार से ज्यादा केस होते हैं। इस लिए भारत में कोरोना के मरीज बढते जा रहे हैं। इससे पहले कोरोना के मामले में भारत का नंबर रुस के बाद था। क्यों कि वर्तमान समय में रुस में 6लाख 81 हजार मरीज हैं, तो वहीं भारत में 6 लाख 97 से ज्यादा हैं।
इस लिए कोरोना के मामले में भारत अब तीसरे नंबर हैं। वहीं अमरीका और ब्राजील पहले व दूसरे नंबर हैं। क्योंकि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमरीका में हैं। अमरीका में 29 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं तो वहीं ब्राजील में 16 लाख से ज्यादा।
वहीं corona cases को लेकर भारत में सुधार हो रहा है। क्योंकि recovery rate बढ रहा है। इस लिए कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ICMR के अनुसार भारत में वर्तमान समय में 99,69,662 Corona sample टेस्ट किये जा चुके हैं। 1,80,596 sample बीते कल में किये गये हैं।
ये भी पढे- बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने दी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रृद्धांजलि।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.