नयी दिल्लीः coronavirus update/ कोरोना वायरस है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है । दिन-प्रतिदिन कोरोना में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में जरुरी है कि सरकार के द्वारा बताये गये नियमों व निर्देशों का पालन अति आवश्यक है। कोरोना के केस में इस कदर इजाफा का मतलब लोगों का सरकार के द्वारा सुझाये नियमों व निर्देशों का पालन न करना है।
जहां कल कोरोना वायरस के कुल 28 हजार से अधिक मामले सामने आये थे। वहीं आज कोरोना वायरस के 29,429 के सामने आये हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। जहां कल 24 घंटे में कोरोना से 553 लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं आज 24 घंटे में कोरोना महामारी से 582 व्यक्तियों की मौत हो गयी है।
लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। भारत में Recovery Rate 63.20 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
Indian council medical research के अनुसार भारत में अभी तक 1,24,12,664 सेंपल टेस्ट किये जा चुके हैं। ये आंकडे 14 जुलाई तक के हैं। बीते कल में 3,20,161 मरीजों के sample लिये गये और उनकी जांच की गयी।
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 235 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है। 30 लोगों को उपचार के द्वारा ठीक किया जा सका है। राजस्थान में कोरोना के 20,806 कुल मरीज हैं। जिनमें से अभी तक 517 लोगों की मृत्यु हो गयी है। राजस्थान में वर्तमान में 6080 एक्टिव केस हैं।
उडीसा में कोरोना वायरस के बीते 24 घंटे में 618 नये केस पाए गये हैं व 609 लोगों को उपचार के माध्यम से ठीक कर लिया गया है। उडीसा में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 14898 केस हैं। जिनमें से 9864 लोगों को उपचार के द्वारा ठीक किया जा सका हैं। तो वहीं 4933 एक्टिव केस है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.