राज्य

Delhi govt ने आज से प्लाजमा बैंक शुरु की। कौन डोनेट कर सकता है कौन नहीं,जानें।

नयी दिल्लीः Delhi Govt ने आज से शुरु की प्लजमा बैंक। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि प्लाजमा बैंक बन जाने से प्लाजा को लेकर मची अफरातफरी दूर हो जाएगी। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि ये प्लाजमा बैंक तभी सफल होगा, जब लोग आगे आकर प्लाजमा डोनेट करेंगे। अगर प्लाजमा डोनेट नहीं करेंगे। तो आगे कोरोना मरीजों को प्लाजमा दिया कैसे जाएगा। इस लिए सबसे ज्यादा जरुरी है, जो कोरोना के मरीज ठीक हो गये हैं वो प्लाजमा डोनेट करें।

कौन लोग प्लाजमा दे सकते हैं।

प्लाजमा वही लोग दे सकते हैं जो पहले कोरोन के मरीज रह चुके हैं। यानि कहने का स्पष्ट मतलब है कि कोरोना का मरीज जो वर्तमान में ठीक हो गया है-प्लाजमा देने की योग्यता रखता है। कोरोना के मरीज को ठीक हुए कम से कम 14 दिन बीत चुके हो। प्लाजमा दे सकता है। वहीं प्लाजमा देने वाले की आयु 18-60 साल के बीच में होनी चाहिए। वजन 50 किलो से कम नहीं होना चाहिए।

कौन नहीं प्लाजमा डोनेट कर सकता है।

वह महिलाएं जो एक बार भी प्रेगनेंट हुयी हों, वह प्लाजमा नहीं दे सकती हैं। वह मरीज जो सुगर पीडित हैं और इन्सुलिन का इंजेक्शन लेते हैं, वह प्लाजमा नहीं दे सकते हैं। जिनको Hypertension की बीमारी है या जिनका BP Level 140 से ऊपर है वह भी प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते हैं। जो कैंसर पीडित हैं, वह प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते हैं। जिनको क्रोनिक किडनी, हार्ट,लंग्स, या लीवर की बीमारी है। वह भी प्लाजमा डोनेट नहीं कर सकते हैं।

अभी तक इतने मरीज हो चुके हैं ठीक।

दिल्ली में अभी तक 58000 हजार लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस लिए इन सब लोगों को लेकर प्लाजमा डोनेशन की बात आती है। इनमे से उर्युक्त पीडित लोंगों को निकाल दिया जोए, तो बहुत कम लोग ही बचते हैं, जो प्लाजमा डोनेट कर पाएंगे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि-क्या ये बचे लोग दिल्ली सरकार का साथ देंगे ? इसी लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाथ जोड कर सबसे अनुरोध किया। कि कृप्या करके सामने आयें और दिल्ली के अन्य मरीजों की जिंदगियां बचाने में अपना सहयोग करें।

इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, जो लोग प्लाजमा देने में योग्य हैं वह 1031 नंबर पर अपने आप को रिजस्टर करवा सकते हैं। आप 8800007722 पर whats app के माध्यम से भी रजिस्टर करवा सकते हैं। उसके बाद डॉक्टर आप से बातचीत करेंगे। बातचीत के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि आप सारे पैरामीटर पर खरे उतर रहे हैं या नहीं। इस प्रकार यदि आप प्लाजमा डोनेशन के योग्य हैं तब आप के साथ समय निश्चित कर लिया जाएगा।

दिल्ली सीएम ने ये भी बताया कि समय निश्चित करने के बाद, आप के घर गाडी भेज दी जाएगी । साथ ही यदि आप अपनी गाडी या टैक्सी से आना चाहते हैं तो आप को खर्च के पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा। ये प्लाजमा बैंक ILBS Hospital में बनाया गया है। प्याजमा लेने में 45 मिनट से 1 घंटा लगता है। प्लाजमा देने के बाद Delhi Govt द्वारा आप को एक गौरव पत्र दिया जाएगा। जो ये दिखाएगा कि आप ने दिल्ली समाज की भलाई में भागी दारी की है।

प्लाजमा लेन के लिए क्या करें।

Delhi Govt ने ये भी अनुरोध किया कि उपर्युक्त नंबर पर प्लाजमा लेने के लिए फोन न करें। जिस मरीज को प्लाजमा चाहिए वह सीधे ILBS Hospital से संपर्क करेगा। और उसी मरीज को प्लाजमा दिया जाएगा, जिसको डॉक्टर ने prescribed किया हुआ होगा। एक बात ये भी ध्यान देने योग्य है कि व्यक्तिगत तौर पर सीधे ILBS Hospital से संपर्क न करें बल्कि अपने अस्पताल के जरिए आयें। प्लाजमा सभी अस्पतालों को दिया जाएगा। चाहें वह अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट। दिल्ली सरकार का हो या केंद्र सरकार। चाहें फिर अस्पताल एमसीडी के अंतर्गत ही क्यों न आता हो।

ये भी पढें- दो दिन बाद प्लाजमा बैंक शुरु करने का वादा किया था, केजरीवाल ने।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Recent Posts

बाढ़ में उम्मीद की किरण बनी हरियाणा पुलिस– HSDRF ने फरीदाबाद में गर्भवती महिला और उसके पति को सुरक्षित बचाया.

फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…

1 month ago

फरीदाबाद की नवीन नगर चौकी का सराहनीय कार्य, नाका चैकिंग के दौरान इन दो मोटर साइकिल चोरों को धर दबोचा।

नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…

1 month ago

बिग बॉस 19 प्रणित मोरे तो गया, मेकर्स ने बढाई प्रतियोगियों की दिल की धडकनें।

मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…

1 month ago

ऑटो चोरी के मामले में फरीदाबाद के सेहतपुर से इस आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…

1 month ago

फर्जी चालन का लिंक भेज कर ठगे इतने लाख, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…

1 month ago

फरीदाबाद के गांव सीकरी में ज्वैलर के साथ हुयी लूटपाट के मामले में पुलिस ने इस आरोपी को धरदबोचा.

अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…

1 month ago

This website uses cookies.