ISHAN-ANANYA
नयी दिल्लीः फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म ‘khaali peeli का teaser आज आउट हुआ। इस अंदाज में दोनों दिखाई दिये। टीजर में दोनों बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मकबूल खान ने किया है। वहीं फिल्म के निर्माता हैं- अली अब्बास जफर और हिमांशू मेहरा। फिल्म के टीजर का खूब पसंद किया जा रहा है। मात्र 3 घंटे में 8 लाख से ज्यादा लोंगों ने लाइक किया। फिल्म में विशाल शेखर ने संगीत दिया है।
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर दोनों की भूमिका का लोगों को बेसबरी से इंतजार है। फिल्म ‘खाली पीली‘ में ईशान खट्टर टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं तो वहीं अभिनेत्री अनन्या पांडे एक हार चोरी करती नज़र आ रहीं है। दोनों टीजर में तो बहुत खूब सूरत लग रहे हैं। क्या इतनी खूबसूरती से अपनी भूमिका प्रदर्शन ये फिल्म में निभा पाये हैं या नहीं। इस बात की ओर दर्शकों की नज़रें टिकटिकी लाएं हुए है।
फिल्म का टीजर धमाके दार है और दोनों फिल्म में यानि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे जयदीप अहलावत के साथ नायक की भूमिका में है। टीजर को दर्शकों ने जिस तरह बहुत प्यार दिया तो क्या फिल्म भी इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर पाएगी। ये आने वाला समय ही तया करेगा।
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
This website uses cookies.