corona virus
नयी दिल्लीः Corona live update/ कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से आगे बढ रहे हैं। कोरोना हे कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस दिनप्रति सारे रिकोर्ड तोड रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नये मामले सामने आये हैं। पिछले रिकोर्डस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस भारत में अब विकराल रुप धारण कर चुका है। कोरोना के उछाल में ये एक बहुत बडा नंबर है। वहीं बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में भी बढहोत्री देखी गयी है।
आप को बता दें कि (अभी तक मरने वालों की संख्या में) 24 घंटे में मरने वालों की संख्या में थोडी सी कमी देखी गयी हैं लेकिन फिर भी मरने वालों में 700 से अधिक लोग एक बडा आंकडा है। इस के लिए सावधानी बरतने की बहुत आवश्कता है। फेसमास्क का प्रयोग करें व दो गज की दूरी का पालन करें। 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 764 लोग मृत्यु को प्राप्त हो गये हैं। साथ ही कोरोना वायरस ने लगभग 17 तक पहुंच गया है। कल तक कोरोना वायरस 17 लाख का आंकडा पार कर जाएगा।
भारत में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कुल 16,95,988 हो गये हैं। इनमें से 5,65,103 एक्टिव केस हैं। वहीं 10,94,374 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया जा चुका है। वह स्वस्थ्य हो कर अपने घर के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं दुर्भाग्यवश कोरोना महामारी से अभी तक 36,511 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
Indian Council of Medical Research (ICMR) के अनुसार भारत में अभी तक यानि 31st July तक कोरना वायरस के 1,93,58,659 सेंपल टेस्ट किये गये हैं। जिसमें से 5,25,689 सेंपल कल भर में टेस्ट किये गये हैं।
बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना वायरस के 1147 नये केस पाए गये हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस के कुल 42,083 मरीज हैं। जिसमें से 11,558 एक्टिव केस हैं।।
झारखंड में कोरना वायरस के बीते 24 घंटे में 826 नये केस पाए गये हैं। झारखंड में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 11,314 है। जिसमें से 6894 एक्टिव केस हैं। साथ ही वहीं 11314 से रिकवर हो चुके हैं।
छत्तीसगढ में कोरोना वायरस के 336 नये केस पाए गये हैं । जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी है। छत्तीसगढ में कोरोना के कुल मामले 9192 हैं। जिसमें से 2908 एक्टिव केस हैं। साथ 6230 कोरना के मरीज इस महामारी से इलाज के द्वारा स्वस्थ हो चुके हैं।
असम में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1862 नये मरीज पाए गये है। असम कोरोना के कुल मरीज 40269 हैं। जिसमें से 29080 ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 11088 एक्टिव केस है। असम में कोरोना को मरीज 4.85 प्रतिशत की दर से ठीक हो रहे है।
ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1602 नये मरीज पए गये हैं। ओडिशा में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 33,479 औऱ 20,517 उपचार के द्वारा स्वस्थ्य हो चुके है। ओडेशा में 12,737 एक्टिव केस है।
पुडुचेरी में बीते 24 घंटो में कोरना वायरस के 139 नये मरीज पाए गये हैं। पुडुचेरी में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 3,593 है। जिसमें से 1,357 एक्टिव केस है। 2,185 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है, तो वहीं 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस के 10 नये केस पाए गये है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 2,574 इसमें से 1,086 एक्टिव केस है। साथ ही 1,459 मरीजों की इस महामारी से इलाज के द्वारा ठीक किया जा चुका है। वहीं 12 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो गयी है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.