नयी दिल्लीः इस लॉकडाउन में सोनू सूद लोगों के लिए एक ऐसे मसीहा के तौर पर उभरे हैं। जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी । अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की मदद कर ये साबित कर दिया है कि फरिश्ते भी जमीन पर भी रहते हैं। सोनू सूद जहां लोगों की मदद अब भी लगातार कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोंगों ने सोनू से प्रेरणा लेकर स्वंय अपनी मदद करनी शुरु कर दी है।
आप को बता दें, कि सोनू सूद से प्रेरित हो कर Andhrapradesh के विजयनगरम जिले के दो गांव ने स्वंय चंदा करके अपने लिए रोड़ बनाना शुरु कर दिया है। गांव के लोगों ने बैंक से 20 लाख के दो Loan कराए फिर हर घर से 2000 हजार रुपये चंदे के रुप मे वसूले और जेसीबी हायर कर रोड बनाना शुरु कर दिया।
सोनू सूद ने इस ट्वीट को एक-एक घंटे के अंतर से दो बार ट्वीट किया । उन्होंने एक बार ट्विट करते समय लिखा कि “दोस्तों मैं जल्द ही वहां आकर देखूंगा, आप राष्ट्र से प्रेरत हैं”
सोनू सूद ने दूसरी बार ट्वीट को री-ट्वीट करते समय लिखा कि “देश बदल रहा है” और सच्चाई तो यही है कि देश बदल रहा है।
बता दें 1947 से एक पहाडी की चोटी पर गाँव तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने के स्थानीय सरकार से भीख मांगने के बाद, प्रत्येक परिवार ने खुद सड़क बनाने का निर्णय लिया। जिसके लिए उन्होंने बैंक से 20 लाख के दो लॉन कराए और साथ में प्रत्येक घर से 2000 रुपये एकत्रित किये व स्वयं के पैरों पर खडे होने का निर्णय लिया।
गाँव के लोगों ने ट्विटर पर वीडियो शेयर सोनू सूद को इस कार्य के लिए श्रेय दिया। उन्होंने लिखा कि “ये मजाक नहीं है” कडवी सच्चाई है। ट्विटर पर वीडियो आने के बाद री-ट्विट की बौछार लग गयी। सोनू ने भी लिखा कि देश बदल रहा है। साथ ही उन्होंने वहां पर उनके इस सराहनीय कार्य को देखने के लिए कहा कि मैं जल्द ही आउंगा। साथ ही कहा कि अब देश बदल रहा है। आप राष्ट्र से प्रेरित है।
विजयनगरम भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के विजयनगरम ज़िले का एक नगर है जो भीमुनिपट्टनम बंदरगाह से २५ किमी, उत्तर-पूर्व रेलमार्ग की हाबड़ा-पुरी-वाल्टेयर शाखा पर एक जंकशन है। यहाँ सैनिक छावनी है एवं विजयनगर के जमींदार का निवास स्थान भी है।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.