नई दिल्लीः अभिनेता सोनू सूद (Actor sonu sood) दिन रात जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वह दुखियों की एक उम्मीद बन कर उभर रहे हैं। अब सोनू सूद को जरुरमंदों की मदद करने के कारण युवा वर्ग उन्हें “ब्रदर ऑफ नेशन” कह कर पुकाने लगा है। पुकारे भी क्यूं नहीं, सोनू ने काम ही ऐसे किये हैं। सोनू सूद ने इस बार फिर दरियदिली दिखाई है। उन्होंने एक पॉपकोर्न बेचने वाले बच्चे को स्मार्ट फोन मात्र 10 घंटे के अन्दर पहुंचाया है। बच्चा लखनऊ की सडकों पर बेंचता था पॉपकोर्न।
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने अपनी मां के नाम लॉन्च की स्कॉलरशिप, कौन उठा सकता है फायदा, जानें।
स्मार्ट फोन पाकर बच्चे ने कहा कि, सर आप ने तो अपना वादा 10 घंटें में ही पूरा कर दिया अब हमारी बारी है। बताइये सर आप पॉपकोर्न खाने कब आ रहे हैं।
Actor Sonu Sood, ने स्मार्ट फोन पहुंचाने के बाद बच्चे को जबाव देते हुए, ट्टीट शेयर करते समय लिखा कि ‘क्या बात है हैप्पी हीरो लग रहा है। पॉपकोर्न तैयार रख जल्दी आता हूं खाने।
बता दें कि, पॉपकोर्न बेचने वाले बच्चे के माता पिता बहुत ही गरीब है। बच्चे का नाम हैप्पी है। बच्चा लखनऊ की सडकों पर पॉपकोर्न बेंचता हुआ, ‘अंजली ताज’ नाम की एक सोशल एक्टिविस्ट से मिला। जिसने ट्विटर के माध्यम से बच्चे की सूचना अभिनेता सोनू सूद तक पहुंचाई। सोनू ने भी बच्चे की मदद की सूचना मिलते ही मदद की।
बता दें, सोशल एक्टिविस्ट ‘अंजली ताज’ बच्चों को फ्री एजुकेशन भी मुहैया कराती हैं और तमाम तरह की मदद करने कोशिश करती है। उन्होंने ने ही सोनू सूद से पॉपकोर्न सेलर हैप्पी की मदद की गुहार लगाई थी । जिसमें उन्होंने बताया था कि, हैप्पी के मां-बाप गरीबी के चलते स्मार्ट फोन दिलाने में असमर्थ थे। इस लिए पॉपकोर्न बॉय हैप्पी ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहा था।
सोनू सूद ने अंजली को ट्वीट कर कहा कि हैप्पी को फोन जभी ही मिलेगा, जब आप मुझे पॉपकोईन ट्रीट देंगी। अंजली ने भी सोनू सूद से वादा किया कि भैया जब भी आप लखनऊ आओगे आप को पॉपकोर्न ट्रीट मिल जाएगी।
ये भी पढें- सोनू सूद से प्ररित होकर पहाडी से घर तक बना दी रोड जाने पूरी खबर।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.