कंगना राणावत- संजय सिंह
नयी दिल्लीः महाराष्ट्र सरकार और Kanga Ranaut के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां महाराष्ट्र के नेता संजय रावत और महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख बराबर कंगना पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं कंगना भी मुंहतोड जवाब दे रही हैं। Kangna Ranaut ने भी ट्वटिटर पर ट्वीट के जरिए करारा जवाब दे रही है। कंगना ने एक घंटे में लगातार दो ट्विट किये जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री को मूंहतोड़ जबाव दिया।
कंगना के लिखा “ इनकी औकात नहीं है कि इन्होंने मराठा प्राइड पर एक भी फिल्म बनायी हो। मैंने इस्लाम डॉमिनेट इंडस्ट्री में अपनी जान और करियर को दांव पर लगाया है। मैंने शिवाजी महाराज और रानी लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई है। आज महाराष्ट्र के इन ठेकेदारों से पूंछो कि इन्होंने महाराष्ट्र के लिए क्या किया है।
कंगना ने एक ट्विट में लिखा-महाराष्ट्र किसी के बाप का नहीं है। महराष्ट्र उसी का है जिसने मराठा गौरव को प्रतिष्ठित किया है। इस लिए मैं डंके की चोट पर कहती हूं उखाडो मेरा क्या उखाडोगे।
महराष्ट्र के गृहमंत्री ने कंगना राणावत को मुंबई न आने की बात कही थी। जिसको कंगना ने यह कह कर जवाब दिया कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है। आप को बता दें कि कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी । जिसका जवाबी कार्यवाही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्विट जारी कर कंगना को मुंबई न आने की बात कह कर कंगना को घेरने की कोशिश की थी। जिसका जबाव कंगना को बहुत से सेब्रीटीज ने भी अपना आक्रोश जाहिर करके दिया था।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ‘रेखा शर्मा’ ने कहा कि Kangna Ranaut के किसी भी ट्वीट से ऐसा नही लगता है कि वह देशद्रोही हैं या फिर उन्होंने किसी को धमकी दी है। अगर कोई महिला स्वतंत्रा से बात करे तो शिव सेना नेताओं को सहन क्यों नहीं हो रहा है। इस से शिवसेना की विचारधारा सामने आती है।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.