अभिनेता सोनू सूद
नयी दिल्लीः प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले अभिनेता Sonu Sood अब गरीब बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने आज अपनी मां के नाम एक स्कॉलरशिप खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा कि “हिन्दुस्तान बढेगा तभी, जब पढेंगे सभी” अब कोई भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में असफल नहीं हो सकता है। जिसमे्ं कोई भी Scholarship@sonusood.me पर अपलाई कर सकता है।
ये भी पढें- सोनू सूद इस अंडर-19 प्लेयर को लाए विदेश से घर। सरकार ने नहीं की मदद।
ये स्कॉलरशिप उन्होंने अपनी मां “सरोज सूद” के नाम से लॉन्च की है। उन्होंने बताया कि उनकी मां गरीब बच्चों को मुफ्त में पढाया करती थीं। इसी लिए मैंने ये स्कॉलरशिप अपनी मां के नाम से लॉन्च की है। सोनू ने ये भी बताया कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे।
इसके लिए Actor Sonu Sood ने देश की लगभग यूनिवर्सिटियों से टाईअप किया है। ताकि सभी को इस स्कॉलरशिप का फायदा मिल सके। इस स्कॉलरशिप में रहने, खाने-पीने, और पढाई का पूरा खर्चा सोनू सूद उठाएंगे। इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल उन्हीं को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय मात्र दो लाख रु है।
अभिनेता लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों केलिए एक फरिश्ते के तौर पर सामने आये हैं। उन्होंने उन सब जरुरतमंदों की मदद की, जिसने मदद की गुहार लगाई। Actor sonu sood अब भी बराबर मदद कर रहे है। वह मदद के संदेश बराबर ट्विटर पर साझा कर रहे है। लाखों में लोग उनसे मदद मांग रहे हैं । यह रोजा़ना के आंकडे। जिनके कोई किताबों की मदद मांग रहा है। कोई किसी प्रकार की मदद मांग रहा है। लोग विभिन्न प्रकार की मदद मांगते सामने आये । इस लिए अभिनेता ने अपनी मां के नाम स्कॉलरशिप लॉन्च करने का निर्णय लिया।
अगर आप को अभिनेता सोनू सूद के द्वारा लॉन्च की गयी स्कॉलरशिप का फायदा उठाना है तो आप इन विषय के लिए आवेद कर सकते हैं। मनेजमेंट्स स्टडीज, एजुकेशन एवं टेकनोलॉजी, डिजाइन और इन्नोवेशन, एमबीबएस, लॉ, कृषि, कंप्यूटर एवं एप्लिकेशन, हेल्थ साइंस, एयरलाइंस और टूरिज्म, होटल एवं मैनेजमेंट्स, और अन्य कोर्सेस में भी ।
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद से प्रेरित होकर पहाडी से घर तक बना डाली रोड।
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर धोखाधडी करने वाले गिरोह का साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने…
साइबर थाना NIT की टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार फरीदाबाद: बता दें कि…
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोलियां मारकर की गई थी सूरज की…
फरीदाबाद- बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।…
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
This website uses cookies.