नयी दिल्लीः आज से संसद का मानसून सत्र शुरु हो गया है। लेकिन मॉनसून सत्र शुरु होते ही Pm Narendra Modi पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा खोल दिया है।
राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के आंकडे इस हफ्ते 50 लाख और एक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि, ‘अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देश भर में फैल गया। मोदी सरकार ने कहा, आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान स्वयं ही बचा लीजिए क्योंकि पीएम मोर के साथ व्यस्त हैं।
ये भी पढें- नयी शिक्षानीति में हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के समाहित किया गया है- पीएम मोदी।
राहुल गांधी इस समय भारत में नहीं हैं क्योंकि राहुल कांग्रेस की अंतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी यानि उनकी मां को रुटीन चेकअप के लिए विदेश ले गये हैं। सोनिया गांधी का रुटीन चेकअप चल रहा है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी संसद के मॉनसून सत्र के शुरुआती दिनों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। लेकिन मडिकल चेकअप के बाद वह संसद के मॉनसून सत्र में हिस्सा लेंगी।
तो वहीं संसद के मॉनसून सत्र में पीएम मोदी ने देश के सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुझे विश्वास है कि संसद के सभी सदस्य एक समान संदेश देंगे कि देश हमारे सैनिकों के साथ खडा है।
आगे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कि इस सदन की एक और जिम्मेदारी है, विशेषकर इस सत्र की जिम्मेदारी है। आज जब हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं। बडी हिम्मत के साथ , जजबे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाडियों में डटे हुए हैं। औऱ कुछ समय के बाद वर्षा भी शुरु होगी। जिस विश्वास के साथ वह खडे हैं। वह मात्रभूमि की रक्षा केलिए खडे हैं। इस लिए यह सदन भी, सदन के सभी सदस्य भी एक स्वर से, एक भाव से, एक भावना से,एक संकल्प से, वह संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे पूरा देश खडा है। संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से खडा है। ये मजबूत संदेश पूरा सदन देगा। पूरे सदन सदस्य देंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
संसद सत्र में सासंदो ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, महान शास्त्री गायक पंडित जसराज, छत्तिसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, सांसद राज्यपाल लालजी टंडन, यूपी की मंत्री कमल रानी और चेतन चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह व अन्य लोगों को श्रृद्धांजिल अर्पित की गयी।
ये भी पढें- पीएम मोदी न टैक्स सिस्टम में किये बढे बदलाव, जाने पूरी ख़बर।
ये भी पढें- NEP/ नयी शिक्षानीति पर पीएम मोदी का जोरदार भाषण, जरुर पढें
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.