नयी दिल्लीः यूपी में महोबा व्यापारी की हत्या को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेता, संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि महोबा में इंद्रकांत त्रिपाठी से डीएम और एसपी रंगदारी वसूलते थे। 6 लाख रंगदारी देने में असमर्ता जताने के बाद उन्हें हत्या की धमकी दी जाती थी।
इंद्रकांत त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगने के बावजूद हफ्ते बाद ही हत्या कर दी जाती है। उन्होने ऑडियो टेप जारी करके ये दिखाया कि डीएम और एसपी 5-5 लाख रुपये रंगदारी बसूलते थे। उन्हों ने कहा कि अबतक आप ने अपराधियों के द्वारा रंगदारी वसूलने की घटना सुनी होगी यहां तो ‘डीएम’ और ‘एसपी’ रंगदारी वसूलते हैं।
ये भी पढें- मॉनसून सत्र शुरु होने से पहले राहुल गांधी ने पी एम पर जम कर साथा निशाना
संजय सिंह ने ये भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बताया कि ‘डीएम और एसपी ’ ने व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी से 6 लाख रुपये रंगदारी वसूलने की मांग की थी, जब वह ये रंगदारी देने में असमर्थ हुए तो उनकी हत्या कर दी गयी। संजय सिंह ने आरोप लगाया ‘डीएम और एसपी’ ने व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी को बुलाया था और गाली गलौच की थी।
इतना ही नहीं उन्होंने योगी सरकार पर जम कर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अन्दर अपहरण, लूट डकैटी की घटनाएं बराबर बढ रही हैं। उन्होंने कहा कि, यूपी के अन्दर बारंबार घटनाएं हो रही हैं। वो चाहें निर्वेंद्र (पूर्व विधायक) हत्याकांड हो, वो चाहें पत्रकार विक्रम जोशी का हत्याकांड हो, प्रभात मिश्रा फर्जी इंकाउन्टर का मामला हो, या फिर चार लोगों को गला काट कर हत्या करने का मामला हो, या कोल्हाडी से काट कर हत्या करने का मामले हो। उन्होंने ऐसे अन्य “केसेस” का उदाहरण देर खूब यूपी सरकार को घेरा।
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने मां के नाम लॉन्च की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन।
इतना ही नहीं उन्होंन योगी सरकार पर ये कह कर निशाना साधा कि ‘जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा कौन करेगा’।संजय सिंह ( Sanjay Singh) ने कहा कि जब एसपी ही हत्या करवा रहा है तो ऐसे में इंसान अपनी सुरक्षा के लिए क्या करे।
ये भी पढें- कंगना की सपोर्ट में आये महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस कहा, दाउद का घर क्यों नही तोडते।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.