कंगना राणावत
नयी दिल्लीः Bollywood actress Kangna Ranaut और शिवसेना के बीच तनातनी है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जहां कल शिवसेना ने अभिनेत्री के ऑफिस को तोडने का नोटिस जारी किया था, तो वहीं आज सुबह होते ही बीएमसी के अधिकारी जेसीबी लेकर Kangna Ranaut ऑफिस पहुंच कर तोड-फोड करने लगे व उन्होने कंगना के ऑफिस में तोड फोड की।
कंगना ने ताबड तोड ट्विटर पर दो वीडियो जारी कर इसे लोकतंत्र पर हमला बोला है। और शिव सेना को बाबर व ऑफिस तोडने आये अधिकारियों को बाबर की सेना कह संबोधित किया है। तो वहीं “ भारतीय कामगार सेना के सदस्यों” (शिव सेना से जुडे श्रमिक संघ) ने छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे के बाहर कंगना के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया।
ये बी पढें- कंगना के ट्विट में नहीं है कोई धमकी या शिकायत, शिव सेना दबाना चाहती है आवाजः महिला आयोग की अध्यक्ष।
कंगना राणावत के ऑफिस को बॉम्बे हाईकोर्ट ने तोडने पर स्टे लगाया हुआ था। फिर भी बीएसी के अधिकारियों ने कंगना का ऑफिस तोड दिया। जिसे अभिनेत्री कंगना राणावत ने ‘लोकतंत्र की हत्या’ कह कर बीएमसी और शिवसेना पर हमला किया है।
ऑफिस तोडने से पहले कल बीएसी ने कंगना राणावत को नोटिस जारी किया था। जिसको कंगना के वकील ‘रिजवान सिद्दीकी’ ने मीडिया को बताया था कि दिया गया नोटिस अवैध है। वे अवैध रुप से परिसर में दाखिल हुए। परिसिर में कोई काम नहीं चल रहा था।
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री “देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस ने एक निजी हिन्दी चैनल को दिये साक्षात्कार में इसे बदले की भावना की कार्यवाही बताया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना बदले की भावना से कंगना पर सिकंजा कस रही है।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.