नयी दिल्लीः बॉम्बे हाईकोर्ट में आज फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बीएमसी के द्वारा तोडफोड के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई की गयी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना केऑफिस को तोडने वाले अधिकारी और शिवसेना नेता संजय राउत को ‘केस’ का पार्टी बनाया है। लेकिन इस मानले की सुनवाई कल होगी। कंगना रनौत द्वारा दायर याचिका में दो करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की गयी थी। लेकिन बीएमसी ने अपने जबाव मे ये दावा किया था कि कंगना की याचिका कानूनी प्रकिया का दुर्प्रयोग कर रही है। इस लिए कोर्ट को कंगना रनौत की याचिका खारिज कर, कंगना पर जुर्माना लगाना चाहिए।
ये भी पढें- कंगना ने अपने ऑफिस की तोडफो़ड को लोकतंत्र की हत्या बताया था।
बतां दें कि कंगना के ऑफिस के कई हिस्से बीएमसी द्वारा 9 सितंबर को तोडे गये थे। जो हिस्से बीएसी के अंतर्गत आते थे, वह तो तोडे गये ही थे- साथ ही अन्य हिस्सों तो भी बीएमसी द्वारा तोड दिया गया था। जब तक कंगना के वकीलों द्वारा हाईकार्ट में तोडफोड़ रोकने के लिए याचिका दायर की गयी, तब तक देर हो चुकी थी। क्योंकि बीएमसी तोडफोड़ कर चुकी थी। इसके बाद कोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन तब तक बीएमसी तोडफोड़ कर चुकी थी।
ये भी पढें- किसान बिल को ऐसे ही पास घोषित करना था तो संसद सत्र क्यो बुलाया ? चुनाव का क्या मतलब ?
इसमें ऑफिस का कीमती सामान था जिससे बीएसी का कोई लेना देना नहीं थी। बीएमसी ने सामान बाहर निकालने का भी समय नही दिया था। इसी लिए कंगना रनौत ने अपनी याचिका में संशोधन कर बीएमसी से 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की थी।
संशोधित याचिका के जबाव में बीएमसी ने भी कोर्ट में हलफनामा दायर किया था। जिसमें बीएमसी ने कहा था कि, अभिनेत्री कंगना रनौत कानूनी प्रक्रिया का दुर्प्रयोग कर रही है। इस लिए उनकी याचिका पर विचार न किया जाए बल्कि उनपर जुर्माना लगाया जाए।
ये भी पढें- कंगना ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर क्या कहा, जानें
बता दें कि कंगना ने मामले को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिल चुकी हैं। साथ अब वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर उनसे मिलने की भी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.