नयी दिल्लीः पंजाब में अभी भी कृषि कानून में एम.एस.पी (MSP) की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। कांग्रेस कृषि कानून का पुरजोर विरोध कर रही है। इस बीच आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किसानों से बातचीत की । किसानों से बातचीत में कुछ किसानों ने कहा कि, ‘इस इस कानून से किसानों की शोषण होगा’। किसान भूखे मरने पर मजबूर हो जाएगा।
कुछ किसान बोले इनकी (भाजपा) में कोई दम नहीं है। सब जुमलेबाी है। किसान को कुछ भी नहीं बचेगा, किसी भी हालत में। अगर कृषि कानून से किसानों का भला होने वाला है, तो ये एम.एस.पी (MSP) की गारंटी क्यूं नहीं देते हैं। इस कानून से आगे हाल ये हो जाएगा कि कोई कम रेट पर खरीदेगा, तो क्या ये दंडनीय अपराध होगा। सरकार को कानून में ऐसी वयस्था करनी चाहिए न कि बिना वोटिंग के कानून पास करना चाहिए। यदि कोई प्राइवेट कंपनी या कोई व्यक्ति एमएसपी (MSP) से कम रेट पर किसानों से फसल खरीदता है तो वह सजाका पात्र हाोगा। एसएसपी (MSP) से कम पर तो कोई खरीद हो नहीं चाहिए।
कृषि कानून में यदि कोई एसएसपी (MSP) से नीचे फसल को खरीदता है, तो किसान विरोध भी नहीं करपाएगा। किसानों ने ये तक कहा कि, इस कानून से केवल किसी का भला हो सकता है वह हैं देश कि उद्योग पति। उन्होंने उद्योगपतियों का नाम लेकर कहा कि, इस कानून से केवल “अडानी, अंबानी” का ही भला होगा न कि किसानों का।
ऐसे किसान भी थे जिन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गये कानून को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि, ये कानून किसानों को खत्म करने केलिए लाए गयें है। अगर कृषि कानूनों से किसानों का भला होने वाला है तो, ये एसएसपी (MSP) पर कानून क्यूं नहीं बनाते हैं।
कुछ किसानों ने ये भी कहा कि, सरकार कह रही है कि अडतियों और दलालों की भूमिका नही रहेगी व किसान अपनी मर्जी से अपने दामों पर फसल को बेंच सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। दलाली तो अब शुरु होगी वो भी कोर्पोरेट स्तर की। क्या उद्योगपति स्वयं फसल खरीदने आयेंगे नहीं। वह बीच में दलाल छोड देंगे और दलाल अपनी मर्जी से फसल के रटे तय करेगा।
कुछ किसानों ने सरकार का निशाना साधते हुए बाताया कि जिस तरह 1840 में ईस्ट इंडिया कंपनी इंग्लैंड से कपास का भाव निकालती थी, उसी भाव में सब व्यापारी माल खरीदते थे। ठीक उसी तरह की व्यवस्था भारत में भाजपा सरकार कर रही है। इस में ऐसा होने की गुंजाइश लगती है कि उद्योगपति किसानों से सस्ती दर परी फसल गो खरीदेगा और अपनी मर्जी की दर बेंचेगा।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.