Actor Eijaz Khan
नयी दिल्लीः कलर्स पर प्रसारित विवादित शॉ ‘बिग बॉस’ एक बार गर्मागर्मी का केंद्र बन गया है। कविता कौशिक की शॉ में प्रवेश होते ही माहौल में गर्मी आ गयी है। कविता पहले तो घर वालों पर बरसी पिर एज़ाज खान (Eijaz Khan) के कैप्टन बनते ही, एजाज पर बरसीं।
पहले तो कविता ने रेड ज़ोन के बंद कंटेस्टेंट्स को अच्छा बताया फिर रुबीना गैंग के साथ मिल गयी और एजाज खान के बाहरी रिश्ते का मज़ाक उडाया। वह एज़ाज खान को बार-बार ये ताना मारती रहीं कि एजाज ने उनका इस्तेमाल किया है जिसपर एज़ाज खान (Eijaz Khan) कुछ न बोले और कहा कि मैंने किसी का इस्तेमाल नही की है। ये भी पढें-क्या अभनेत्री मौनी रॉय शादी कर रही हैं, इंस्टाग्राम पर शेयर की चौकाने वाली पोस्ट
कविता इतने में भीशांत नहीं रहीं बल्कि वह अपने गुस्से का शिकार एज़ाज खान को बनाती रहीं।
कविता कौशिक यहां तक ही नहीं चुप रहीं बल्कि उन्होंने एज़ाज खान के अपने बाहरी रिश्ते को नकार दिया और कहा कि एज़ाज से ज्यादा तो मैंने अभिनव के साथ काम किया है। मै एज़ाज खान को इतना नहीं जानती हूं। लेकिन बता दें कि कविता कौशिक ने घर वालो के सामने एज़ाज से अपने बाहरी रिश्ते (दोस्ती) को लेकर खबू ढिंढोरा पीटा था लेकिन एज़ाज के कैप्टन बनते ही कविता बदल गयीं। ये भी पढें- अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदल कर रखा लक्ष्मी, खुशी हुए मुकेश खन्ना। इसके बाद एज़ाज खान निक्की तंबोली के सामने फूट-फूट कर रोये कहा मैंने किसी का इस्ते माल नहीं किया। अब दर्शकों की नज़र वीकेंड पर लगी हुयी हैं।
फरीदाबाद, 05 सितम्बर: फरीदाबाद के गांव काबुलपुर की गलियों में चार दिन से पसरी बाढ़…
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
This website uses cookies.