अभिनेता, सोनू सूद
नयी दिल्लीः कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा के रुप में उभरे हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब उनके पास मदद के लिए गुहार न लगाई गयी हो। मदद के आंकडे सोनू सूद ने स्वंय ट्विटर पर कई बार जारी किये हैं। वह लगातार बेसहारा, मजदूर और गरीबों की मदद कर रहे हैं। कई बार तो उनके फैन्स ने उन्हें ‘ब्रदर ऑफ नेशन’ कह कर पुकारा और कई बार तो फैंस ने ‘भारत रत्न’ की मांग सरकार से की है।
कोरोना काल में जब किसी को कहीं से मदद नहीं मिलती तो उसे केवल एक ही सहारा नजर आता है, वह है अभिनेता सोनू सूद। इस लिए सोनू सूद ने आज ट्विटर एक ट्विट जारी कर कहा कि गरीब अपनी किस्मत के कारण हारता है और अमीर अपनी नीयत के कारण।
वहीं फैंस भी सोनू सूद को बहुत प्यार करते हैं। एक फैन से ट्विटर एक ट्विट जारी कर कहा कि जब देश में ही नहीं पूरे विश्व की जनता, नेता, अमीर बाहर निकलने से डर रहे थे, तो रात के अंधेरे में एक अनजान शख़्स लोगों को जीवनदान दे रहा था। आएये एक मुहिम चलाते हैं और कुछ अपना फर्ज भी निभाते हैं। इस तरह सोनू सूद के फैंस अब सरकार से सोनू सूद के लिए भारत रत्न की मांग करने लगे हैं।
ये भी पढें- सोनू सूद इंडोनेशिया में फसे इस बैडमिंटन खिलाडी को लाए भारत वापस, सरकार से मदद मांग कर हार चुका था खिलाडी।
ये भी पढें- अभिनेता सोनू सूद ने पॉप कोर्न बेचने वाले बच्चे को क्यूं पहुंचाया स्मार्ट फोन।
उन्होंने ये भी कहा कि याद रहे- सिर्फ सहानुभूति से किसी का पेट नहीं भरता है। किसी का पेट केवल व केवल मदद से ही भरता है।
नाका चैकिंग के दौरान पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित…
मुंबईः सलमान खान का चर्चित शॉ बिगबॉस 19 भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा…
फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में मोलडबंद फरीदाबाद वासी एक महिला ने दी…
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81, फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक…
अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपित को किया गिरफ्तार. फरीदाबाद:- फरीदाबाद…
फरीदाबाद:- लड़ाई झगड़ा करने वाले शरारती तत्वों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही की जा…
This website uses cookies.