नयी दिल्लीः दिव्य अग्रवाल (Divya agarwal) के पिता ने कोविड-19 से जूझने के बाद आज मुंबईके अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिव्या अग्रवाल के पिता का आज (28 अक्टूबर) को निधन हो गया। इस महीने की शुरुआत में उन्हें कोररोना वायरस की पुष्टि होने के बाद नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिव्या अग्रवाल नियमित रूप से अपने पिता के स्वास्थ्य अपडेट को सोशल मीडिया पर साझा कर रही थीं। लेकिन आज भारी दिल दिल से उन्होंने यह खबर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की, कि उनके पिता का कोविड-19 के कारण देहान्त हो गया है।
आज दिव्या अग्रवाल (Divya agarwal) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की और एक इमोशनल नोट डाला। फोटो में बाप-बेटी की जोड़ी साथ में बैठी है। दिव्या का पिता की गोद में हाथ है। दिव्या अग्रवाल ने तस्वीर को कैप्शन दिया,”आप हमेशा मेरे साथ हैं ‘मैं आपसे प्यार करती हूं पापा’ .. RIP
दिव्या के बॉयफ्रेंड ‘वरुण सूद’ ने भी उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और वही फोटो और कैप्शन भी शेयर किया जो दिव्या ने की। दिव्य के पिता, संजय अग्रवाल, नोबेल कोरोनवायरस की पुष्टि होने के बाद एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिव्या अग्रवाल ने पहले खुलासा किया था कि पहले उनके भाई प्रिंस ने कोविद -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया, उसके बाद उनके माता-पिता ने।
ये भी पढें- 48 की उम्र में मंदिरा बेदी के घर आयी नंही परी, बेटे वीर बेदी ने जताई खुशी।
दिव्या के दुखद समाचार साझा करने के बाद, उनके प्रशंसकों, और उद्योग के दोस्तों ने उनके लिए हार्दिक शोक संदेश साझा किए।, एकता कपूर, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और अन्य ने पोस्ट पर टिप्पणी की और उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। एकता कपूर ने लिखा, ” सर माफ़ करना! संवेदना। Pls मजबूत रहें (sic)। ” नेहा धूपिया ने लिखा, ” दिव्या मैं आपके खोए प्यार और दुआओं के लिए हमेशा इतनी माफी चाहती हूं। मजबूत बनो तुम बहादुर।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.