नयी दिल्लीः आज 12अक्टूबर विजयराजे सिंधिया की जयंती के रुप में मनाया गया क्योंकि विजयराजे सिंधिया जिनको ग्वालियर की राजमाता के नाम से भी जाना जाता है, उनका जन्म 12अक्टूबर 1919 को मध्यप्रदेश के सागर जिले में हुआ था। राजमाता का व्यक्तित्व राजशाही के साथ-साथ राजनीतिक भी था। क्योंकि उनका विवाह ग्वालियर के आखिरी सत्ताधारी महाराज जीजाजी राव सिंधिया के साथा हुआ था। इस लिए वह राज्य की सर्वोच्च शाही हस्तियों में शामिल थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज राजमाता विजयराजे सिंधिया की जयंती पर 100 रुपये के सिक्के लॉन्चकर उनके जन्मदिन को यादगार बना दिया तो वहीं बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी राजमाता के जन्म दिन पर इस तरह ट्विट कर बधाई दी।
ये भी पढें- कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद ने कहा गरीब हारता है किश्मत से तो अमीर हारता है अपनी नीयत से।
राजमाता ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी थीं जिनका पूरी नाम लेखा दिव्येश्वरी देवी था। विजयराजे सिंधिया की मृत्यु 25 जनवरी 2001 में नयी दिल्ली में हुयी थी। माधव राव सिंधिया उनके बेटे थे, जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता थे। वहीं राज माता की दो बेटिया हैं, एक वसुंधरा राजे सिंधिया और दूसरी यशोधाराजे सिंधिया हैं।
ये भी पढें- हाथरस कांड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप नेता संजय सिंह ने योगी को फिर लताडा
राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की नेता रह चुकी हैं. विजयाराजे सिंधिया ने 1957 में कांग्रेस से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. वह गुना लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. लेकिन कांग्रेस में 10 साल बिताने के बाद पार्टी से उनका मोहभंग हो गया. विजयाराजे सिंधिया ने 1967 में जनसंघ जॉइन कर लिया. विजयाराजे सिंधिया की बदौलत ही ग्वालियर क्षेत्र में जनसंघ काफी मजबूत हुआ. वर्ष 1971 में पूरे देश में जबरदस्त इंदिरा लहर होने के बावजूद जनसंघ ने ग्वालियर क्षेत्र की तीन सीटों पर जीत हासिल की. विजयाराजे सिंधिया भिंड से, उनके पुत्र माधवराव सिंधिया गुना से और अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर से सांसद बने.
ये भी पढें- केजरीवाल सरकार दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए लगाएगी दूनिया का दूसरा स्मॉग टावर व पेड।
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.