नयी दिल्लीः हाथरस रेप केस में राजनीति अपने चरम सीमा पर है लेकिन पीडिता के लिए हक की लडाई सर्वोपरि है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेता संजय सिंह ने योगी को आढे हाथों लिया। साथ ही दैनिक जागरण की रिपोर्ट पर सवाल-ए-निशान लगाया जिसमें पीडिता के भाई और मां को ही हत्यारा ठहराया गया है। पीडिता को न्याय पर ढींके मारने वाली योगी सरकार जांच को अब नया मोड दे रही है।
संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि आप को दलित समाज से इतनी नफरत क्यूं है ? उनका दोष क्या है ? उनका अपराध क्या है ? आगे उन्होंने कहा,देश बहुत आक्रोशित है। संजय सिंह ने योगी पर ये भी इल्जाम लगया कि जिस पीडिता को न्याय दिलाने के लिए पूरी मीडिया और पूरा देश सडकों पर आंदोलन कर रहा था, बडे शर्म की बात है कि आप न्याय नहीं दे पा रहे हैं। बल्कि अपराधियों को बचाने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। आप उल्टा पीडिता के परिवार को क्यूं फसा रहे हैं।
संजय सिंह ने योगी सरकार पर पीडिता के परिवार को न्याय न देेने और पीडिता का चरित्र हनन करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि पीडिता अपना ब्यान देकर इस दुनिया से चली गयी फिर भी योगी सरकार जांच को एक नया मोड दे रही है औऱ पीडिता को चरित्र हनन कर रही है कि उसके साथ बलात्कार हुआ कि नहीं हुआ।
संजय सिंह ने योगी से ये भी कहा कि मैं उनको याद दिला दूं कि कोई भी बलात्कार की जांच कहानियों से नहीं चलती हैं, तोड मरोड से नहीं चलती है। चांज चलती है तथ्यों और सबूतों के आधार पर और सबसे बडा सबूत इस केस में है मरने से पूर्व दिया गया ब्यान (Dying declaration) फिर क्यों ‘केस’ को नया मोड दे रही है योगी सरकार। इस ब्यान को सुप्रीम कोर्ट भी मानता है और दूसरा है जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ की रिपोर्ट कहती है की गुड़िया के साथ बलात्कार हुआ है।
ये भी पढें- पीएम के कोरोना विरोधी अभिनयान का समर्थन किया अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने, साथ ही जनता से की अपील
संजय ने योगी के अंतर्राष्ट्रीय साजिश के ब्यान को गलत बताया जिसमें योगी ने कहा था कि यूपी में जातीय दंगे करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर साजिश हुयी। बल्कि संजय ने कहा कि पीडिता दलित समाज से आती है इस लिए उसको सब बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ । संजय ने योगी की जातीय दंगा भडकाने की योजना को ये कह कर झूटा बताया कि अपनी राजनीति चकमाने के लिए वह ऐसी मनगढत कहानियां गढ रहे हैं।
ये भी पढें- दिल्ली को प्रदूषण से बचान के लिए दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर लगाएगी केजरीवाल सरकार
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.